LABEL
आंवला 3 पीस। उड़हुल का पत्ता और फूल 3-3 पीस। कढ़ी और नीम का पत्ता 30-30 पीस। मेथी और मंगरैला 2-2 चम्मच लीजिए ।
सभी को एक साथ मिक्स कीजिए। अब वर्तन में आधा लीटर नारियल तेल डालिए। फिर उस तेल के ऊपर सभी सामग्री को डाल दीजिए।
सबसे कम आंच में पकने दीजिए। कुछ देर खौलने के पश्चात पत्तियों को चम्मच से उठाकर दो अंगुली में दबाइए । अगर पत्तियां दबते ही चूर-चूर हो रही है । समझ जाइये Bhringraj Oil बनकर तैयार है।
ठंडा होने के बाद सूती कपड़ा से छानिये। अब पूजा वाला कपूर 3 पीस मिक्स कर दीजिए।
The festival grounds are architected to account for the food stalls, rest areas, VIP areas, and of course restrooms.