By tusu99
इस विषय पर अखिल झारखण्ड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव ने सक्षम प्राधिकार से बात कर इस प्रश्न का समाधान जानने का प्रयास किया तो दो बातें स्पष्ट हुई–
जिन जिलों में ग्रेड 4 की प्रोन्नति मिल चुकी है वहां पर ग्रेड 7 में कोई नहीं संशय है ।
जिन जिलों में ग्रेड 4 की प्रोन्नति नहीं हुई है वहां एक ही स्थापना में ग्रेड 4 और ग्रेड 7 दोनो की प्रोन्नति हो सकती है, पत्र में ग्रेड 4 प्राप्ति तिथि और ग्रेड 7 प्राप्ति तिथि अंकित रहेगी, क्योंकि ग्रेड 4 में रहने की कलावधि समाप्त रहेगी।
पत्र में ग्रेड 4 प्राप्ति तिथि और ग्रेड 7 प्राप्ति तिथि अंकित रहेगी, क्योंकि ग्रेड 4 में रहने की कलावधि समाप्त रहेगी।
शिक्षकों के मन में कोई संशय हो तो सीधे संघ से बात करे। संघ द्वारा उस संशय को दूर करने का प्रयास किया जायेगा।