संघ ने की प्रोन्नति पर अग्रेत्तर कार्रवाई की मांग

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, जिला इकाई पलामू अध्यक्ष सुधीर कुमार दूबे ,महासचिव अमरेश कुमार सिंह, व संयुक्त सचिव विनय कुमार मांझी ने जिला शिक्षा अधीक्षक पलामू से मुलाक़ात की। संघ ने कार्यालय में मुलाक़ात करके निदेशक स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग रांची के पत्रांक 1193 दिनांक 24-08-2023 ,सरकार के सचिव 866 दिनांक 14/11/2023 के आलोक में वांछनीय ग्रेडों 2,3,4 व 7 में लंबित प्रोन्नति हेतु वरीयता सूची यथाशीघ्र प्रकाशित करने की मांग की है।

(यहां क्लिक करके और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।)

WhatsApp Channel Join Now

इसके पूर्व संघ द्वारा उपायुक्त पलामू से भेंट कर लंबित प्रोन्नति की ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया है । पूर्व में सम्बन्धित पदाधिकारयों का सकारात्मक आश्वासन मिला है लेकिन किसी तरह की प्रोन्नति पर अग्रेत्तर कार्रवाई नहीं हुई है।

इस पर जानकारी देते हुए संघ ने कहा की विभाग की ढुलमुल रवैया के कारण हर माह शिक्षक बिना प्रोन्नति के सेवानिवृत हो रहे है। जिला में प्रधानाध्यापकों की घोर अभाव है। इसका प्रभाव शिक्षा की गुणवत्ता पर पड़ती है। प्रोन्नति से वंचित शिक्षकों में रोष उफान पर है। यही हाल रहा तो शिक्षकों का जोरदार आंदोलन होगा।

सावधान ! चीन में फिर आया रहस्यमय बीमारी।
सावधान ! चीन में फिर आया रहस्यमय बीमारी।