झारखण्ड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने सर्वजन पेंशन योजना (Sarvajan Pension Scheme) कार्क्रम की शुरुआत कर दी। खेलगाँव रांची में एक कार्यक्रम आयोजित कर इस योजना के तहत 1 लाख 58 हजार लाभार्थियों के खाते में पेंशन की पहली किस्त 31.6 करोड़ की राशि डीबीटी के माध्यम से स्थानांतरण की ।
वृद्धावस्था पेंशन योजना का नाम को बदलकर सर्वजन पेंशन योजना (Sarvajan Pension Scheme) किया गया है। इस योजना का लाभार्थी बनने के लिए सरकार द्वारा कैंप आयोजित कर और ऑनलाइन के माध्यम से आवदेन आमंत्रित किया था। इसके तहत कुल 2 लाख 22 हजार लाभार्थी चयनित हुए । लाभार्थी बनने के लिए सभी कोटि की महिलाओं की उम्र न्यूनत्तम 50 वर्ष तथा पुरुषों में सिर्फ अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए उम्र 50 वर्ष होनी चाहिए। शेष कोटि के पुरुषों की उम्र 60 वर्ष है।
सोशल मिडिया X (एक्स) पर मुख्य मंत्री ने पोस्ट किया की ” सरकार गठन के बाद सभी को पेंशन देने का कार्य सर्वजन पेंशन योजना के तहत हुआ। अब SC/ST और महिलाओं को 60 वर्ष की उम्र की जगह 50 वर्ष की उम्र में पेंशन दिया जा रहा है। इसका शुभारंभ हुआ। अबतक 01 लाख 58 हजार 600 लाभुकों को योजना के तहत पेंशन की राशि प्रदान की गई।“
मुख्यमंत्री ने एक और योजना की शुरुआत करने की घोषणा की है। विधवा पुनर्विवाह योजना। इसके तहत विधवा महिलाओं को दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। सरकारी नौकरी या सेवानिवृत महिलाओं को तथा आयकर भरने वाली महिलाओं को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगी । वर्तमान में झारखण्ड में लगभग 26 लाख 73 हजार लोगों को पेंशन का लाभ दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें ⏩ वृद्धापेंशन योजना झारखण्ड : उम्र 50 वर्ष हुआ तो हर माह के 1 तारीख को पैसा आना बिल्कुल तय, आवेदन ऐसे करें
यह भी पढ़ें ⏩ मानकी मुण्डा छात्रवृत्ति योजना – गरीब बेटियों को मिलेंगे 15 हजार से 30 हजार की प्रोत्साहन राशि।
यह भी पढ़ें ⏩ Pradhanmantri Suryodaya Yojana 2024 – एक करोड़ घरों में लगेगा रूफटॉप सोलर
यह भी पढ़ें ⏩ होली का दमदार मतवाला हिंदी मैसेज और जानिए होलिका दहन का शुभ मुहूर्त
1000 meko chaiya