अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ पलामू जिला इकाई ने कल पलामू जिला शिक्षा अधीक्षक से विभिन्न ग्रेडों में चिरलम्बित प्रोन्नति के सम्बन्ध में मुलाक़ात की।
कामर्स शिक्षकों के मामले में कोर्ट में शिक्षा सचिव ने फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में प्रोन्नति देने की बात कही है। इसके तहत अजाप्ता ने विभिन्न ग्रेडों में प्रोन्नति की मांग को दोहराया।
जिला शिक्षा अधीक्षक पलामू ने कहा कि ससमय प्रोन्नति देने की जिम्मेवारी विभाग की है। इन्होंने संगठन को सोमवार से प्रोन्नति के मुद्दे पर सहयोग करने को कहा।अजाप्टा ने सहयोग करने की प्रतिबद्धता को दुहराया । संघ ने जिला शिक्षा अधीक्षक को स्पष्ट कहा कि अगर फरवरी के अंत तक प्रोन्नति नहीं हुआ तो अजाप्टा चरणबद्ध आंदोलन करने के लिये स्वतंत्र है।
शिष्टमंडल में जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार दुबे, महासचिव अमरेश कुमार सिंह, वरीय उपाध्यक्ष रामानुज प्रसाद,संगठन सचिव राजीव रंजन पाण्डेय एवं महासचिव अनुसूचित जाति / जनजाति कर्मचारी संघ पलामू सह अजाप्ता संयुक्त सचिव विनय माँझी उपस्थित थे।