शिक्षक देंगे सीमित प्रतियोगिता परीक्षा बनेंगे 677 हेडमास्टर, ऐसी होगी सिलेबस और चयन की प्रक्रिया

Headmaster Vacancy (Limited Exam) : झारखण्ड लोक सेवा आयोग सरकारी माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक पद पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने वाली है । इस सम्बन्ध में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने झारखण्ड लोक सेवा आयोग को रिक्तियों की सूचि भेज दी है। पिछले दस वर्षों से कार्यरत सरकारी शिक्षकों को उनके अनुभवों को तरजीह दी गई है। लोक सभा चुनाव अचार संहिता ख़त्म होने के बाद जेपीएससी द्वारा नियुक्ति अधिसूचना जारी की जाएगी। यह नियुक्ति 677 हेडमास्टर के पदों पर होगी। सीमित प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से नियुक्ति की जाएगी।

सरकारी माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक पद पर सीधी नियुक्ति हेतु इच्छुक एवं अहर्ताधारी 10 वर्ष से कार्यरत सरकारी शिक्षक विहित प्रपत्र में Online आवेदन कर सकते है।

headmaster vacancy 677 in jharkhand
WhatsApp Channel Join Now

Table of Contents

शैक्षणिक योग्यता

झारखण्ड सरकार या केन्द्र सरकार या विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से राज्य या केन्द्र सरकार के माध्यमिक स्तर पर पढ़ाये जाने वाले विषयों में से एक विषय में न्यूनतम 45 % अकों के साथ स्नातकोत्तर डिग्री होनी चाहिए।

प्रशैक्षणिक योग्यता के लिए राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से या राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) के अस्तित्व में आने की तिथि 17-08-1995 के पूर्व के मामलों में केन्द्र सरकार अथवा राज्य सरकार अथवा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएड की डिग्री अथवा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा बीएड के समकक्ष डिग्री का होना अनिवार्य है।

सीमित परीक्षा क्या होती है

सीमित परीक्षा एक प्रकार की विभागीय परीक्षा है जिसमे विभाग में कार्यरत कर्मियों को ही प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने की अनुमति होती है। इससे पूर्व शिक्षा विभाग में दो बार सीमित परीक्षा हो चुकी है। दोनों परीक्षा उपसमाहर्ता के पदों के लिए आयोजित की गई थी। पूर्व में एक बार सीमित परीक्षा के माध्यम से लेखा पदाधिकारी प्रतियोगिता परीक्षा का भी आयोजन किया गया है। कतिपय कारणों से सीमित लेखा पदाधिकारी परीक्षा में शिक्षकों से आवेदन लेने के वाबजूद इन्हे परीक्षा में बैठने से वंचित किया गया था।

सीमित परीक्षा की सिलेबस क्या है

सीमित प्रतियोगीता परीक्षा का सिलेबस सामान्य परीक्षाओं के सिलेबस से अलग होता है। इसमें दो विषयों की परीक्षा होती है। एक सामान्य ज्ञान दूसरा विभागीय नियमावली से सम्बंधित। सामान्य ज्ञान विषय का पाठ्यक्रम सिविल सेवा परीक्षा की तरह होती है। पीटी परीक्षा और इंटरवियू नहीं होती है। एक लिखित परीक्षा के आधार पर मेधा सूचि के माध्यम से अंतिम रूप में नियुक्ति की जाती है। द्वितीय विषय का सिलेबस निम्नांकित है :-

  • झारखण्ड सेवा संहिता
  • झारखण्ड यात्रा भत्ता नियमावली
  • झारखण्ड पेंशन नियमावली
  • सामान्य भविष्य निधि नियमावली
  • वित्तीय नियमावली
  • कोषागार संहिता
  • सरकारी सेवक आचार नियमावली
  • सिविल सेवाएं (वर्गीकरण, नियंत्रण और अपील )
  • बोर्ड वर्गीकरण नियमावली
परीक्षा का नामसीमित प्रतियोगिता परीक्षा (प्रधानाध्यापक )
पद का नामप्रधानाध्यापक
कुल पद677
आयोग के वेबसाइटhttps://www.jpsc.gov.in/
आवेदन का लिंकhttps://www.jpsc.gov.in/
वेतनमानPB-II 9300-34800 (ग्रेड पे 5400 )
शैक्षणिक योग्यतास्नातकोत्तर
प्रशिक्षण योग्यताबीo एडo
परीक्षा की तिथिअक्टूबर(संभावित)
परीक्षा का प्रकारलिखित
योग्यतावार्धक्य सेवा के 10 वर्ष पूर्ण , स्नातकोत्तर और बीएड

नियुक्ति हेतु चयन प्रक्रिया

लिखित परीक्षा के दो पत्र होंगे। दोनों बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रकृति के होंगे। जिसकी विवरणी निम्नवत है-

नोटः- उक्त परीक्षा हेतु विस्तृत पाठ्यक्रम आयोग के वेबसाइट पर अलग से जारी किया जायेगा जिसकी सूचना बाद में दी जायेगी। झारखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा चयन प्रक्रिया की आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें ➧शिशु देखभाल अवकाश और मातृत्व अवकाश से 910 दिनों की छुट्टी मिलेगी: पाइये सरकारी नियम की सम्पूर्ण जानकारी

यह भी पढ़ें ➧चाय पीने के नुकसान और फ़ायदे: चाय का शौक आपकी उम्र घटा सकती है, हो जाइये सावधान, इसमें बहुत है नुकसान

Leave a Comment