सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा Teacher Transfer Portal पर शिक्षकों का जिला-अंतर्जिला स्थानान्तरण होगी। इसकी तैयारी अंतिम चरण में है। सर्वप्रथम अन्तर्जिला स्थानांतरण होगी।
स्थानान्तरण की प्रक्रिया Portal पर होगी। सारा कुछ पारदर्शी तरीके से Online Transfer होगी।
Teacher Transfer Management System के तहत होगी स्थानान्तरण-
सर्वप्रथम अंतर्जिला अंतर्गत स्थानान्तरण हेतु शर्तों के अधीन शिक्षक शिक्षिकाओं का ट्रांसफर किया जाएगा। शर्तें :-
- पति -पत्नी राज्य सरकार के कर्मी हो।
- असाध्य रोग वाले शिक्षक शिक्षिकाएँ हो।
Teacher Transfer Portal पर सरप्लस शिक्षकों की डेटा मौजूद
विद्यालय में छात्र अनुपात शिक्षकों की संख्या अधिक रहने पर उससे सरप्लस माना गया है। ऐसे सभी शिक्षकों का डेटा Teacher Transfer Portal में फीड कर दी गयी है। अंतर्जिला स्थानान्तरण के पश्चात् जिला के सरप्लस शिक्षकों की भी स्थानांतरण होगी जो प्रक्रियाधीन है।
Teacher Transfer Portal पर नाम और स्टेटस देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।
LINK ⏯ Teacher Transfer
(GPF Account से GPF salary slip , GPF Statement , GPF Advance कैसे निकालें। इसके लिए Tusu99.com पर क्लिक करें)