शिक्षक परिचय :
शिक्षा देने वाले को शिक्षक कहा जाता है। शिक्षक ( teacher) एक व्यक्ति होता है जो शिक्षा देने का कार्य करता है और छात्रों को विभिन्न विषयों ,कौशलों या गतिविधियों के माध्यम से पढ़ाता है। वे शिक्षा या उपदेश प्रदान करने के लिए एक विशेष योग्यता रखता है। योग्यता हासिल करने के बाद वे आत्मविश्वासी रूप से काम करता हैं। उनका एक ही आदर्श होता है छात्रों के विकास और संवर्धन में हर वक़्त का सहायक बनना।
फ़िलहाल शिक्षक (teacher ) अपनी समस्याओं से जूझ रहा है। समस्याओं की निराकरण हेतु संघ के माध्यम से अपनी बात विभाग तक पहुँचता है तो कभी न्यायलय की शरण में जाता है ।
झारखंड प्रदेश संयुक्त शिक्षक मोर्चा का ज्ञापन (teacher news )
झारखंड प्रदेश संयुक्त शिक्षक मोर्चा, जिला इकाई रांची ने जिला शिक्षा अधीक्षक राँची से शिक्षकों ( teacher ) की प्रोन्नति की मास्टर सूची में त्रुटि सुधार की अंतिम तिथि को बढ़ाने की माँग रखी ।
संघ ने कहा कि जिला शिक्षा अधीक्षक रांची के संदर्भित ज्ञापांक 2888 दिनांक 16-10-2023 के द्वारा पत्र संप्रेषित किया गया है। इस पत्र में ग्रेड -4 से ग्रेड -7 देने की वरीयता का निर्धारण है। इस पत्र के अलोक में संघ का स्पष्ट तौर पर कहना है कि डीएससी रांची द्वारा जारी किया गया शिक्षकों (teacher ) कीवरीयता सूची त्रुटिपूर्ण है । यह उच्च न्यायालय एवं सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के प्रतिकूल है । अभी दुर्गा पूजा उत्सव चल रहा है। ये हिन्दुओं का सबसे बड़ा त्योहार है। पूजा अवकाश 21 से 25 अक्टूबर तक है। बहुत से शिक्षक आकस्मिक अवकाश लेकर माँ दुर्गा की अराधना हेतु अपने गाँव या परिवार से मिलने जायेंगे।
संघ की मांग:-
संघ के संयोजक सुमेश कुमार मिश्रा, मोहम्मद फखरुद्दीन और राकेश कुमार श्रीवास्तव ने साझा बयान जारी करके कहा कि पत्र में जो अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2023 है उसको बढ़ाकर 15 नवम्बर 2023 किया जाए । 15 दिनों का और अधिक समय दिया जाए । इस अवधि में संगठनों के सम्मानित शिक्षकगण आपस में विचार-विमर्श करेंगे। कॉलम में जो कुछ त्रुटि है उससे विभाग को अवगत कराया जाएगा। संघ ने विभाग से इस सूची को जिले के सभी प्रखंडों के बीआरसी. कार्यालय के सूचना पट्ट में प्रकाशित करने की मांग की है । साथ ही कहा कि सोशल मीडिया के ऐप्प व्हाट्सएप में प्रकाशन से त्रुटि को ढूँढने में काफी कठिनाई होती है ।