राँची : संकुल संसाधन केंद्र ईद अनगड़ा रांची में पिछले आठ दिन से चल रहे खेल महोत्सव सह वार्षिक उत्सव एवं विज्ञान मेला का समापन हुआ। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके पूर्व मुख्य अतिथियों का राजकीयकृत मध्य विद्यालय ईद के बच्चों द्वारा पुष्पगुच्छ,अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर आथित्य सत्कार किया गया। स्कूल भ्रमण के दौरान विज्ञान प्रदर्शनी के तहत बच्चों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट को बच्चों ने दिखलाया और विस्तार पूर्वक बतलाया। #स्पीक रांची के तहत बच्चों ने हिंदी और अंग्रेजी में अपना फर्राटेदार स्पीच सुनाया l इस संकुल स्तरीय खेल महोत्सव सह विज्ञान मेला के तहत विभिन्न कार्यक्रम जैसे सुलेख प्रतियोगिता , श्रुति लेख प्रतियोगिता, झारखंड एवं रांची को जानें, क्विज एवं स्पीक रांची व अन्य खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित किया गया।सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया एवं बच्चे पुरस्कार पाकर काफी उत्साहित नजर आए। इस अवसर पर संकुल के सभी 15 स्कूल के बच्चे महोत्सव में भाग लिए और सभी ने अपने-अपने विद्यालय में विज्ञान पर हो रहे नवाचार पर वैज्ञानिक सोच पर आधारित थीम पर प्रोजेक्ट निर्माण किया। मौजूद सभी अतिथियों ने अपने अपने संबोधन में बच्चों को श्री बधाई और शुभकामनाएं देते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए बधाई संदेश दिया l
इसके पहले प्रधानाध्यापक अनूप केशरी ने विद्यालय में बच्चों का नामांकन कर नामांकन अभियान 2025 की शुरुआत किया l संकुल समन्वयक और अतिथियों के दवारा संकुल के सभी प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वालों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया l
सम्मान पाने वाले शिक्षकों में राजेंद्र कुमार, धनंजय सिंह , प्रदीप कुमार महतो, रमेश पाहन , संजीव कुमार , अनुज श्रीवास्तव , करमचंद राम, महेंद्र महतो, के अलावे सभी प्रधानाध्यापक को प्रोग्राम में पार्टिसिपेशन के लिए मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया l

आज के इस कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण के दौरान राजकीय कृत मध्य विद्यालय ईद के बच्चों के बीच फाइनल रिजल्ट का प्रकाशन किया गया। प्रत्येक कक्षा में प्रथम स्थान पाने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इनमें विज्ञान प्रोजेक्ट के लिए राधेश्याम और समर कुमार मध्य विद्यालय ईद , गायत्री और लक्ष्मी कुमारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय हेसातु , तृषा कुमारी, रीमा कुमारी और सृष्टि कुमारी उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय महुआ टुंगरी ,सामान्य ज्ञान प्रतिस्पर्धा में कक्षा एक से पांच के लिए अनीशा कुमारी उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय दुबलबेड़ा कक्षा छह से आठ के लिए रिया कुमारी मध्य विद्यालय ईद , सुलेख प्रतियोगिता हिंदी के लिए कक्षा एक से पांच में प्रिया कुमारी मध्य विद्यालय ईद छह से आठ के लिए शीतल कुमारी मध्य विद्यालय ईद ,सुलेख प्रतियोगिता अंग्रेजी में एक से पांच के लिए रितिका कुमारी उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय अगरटोली , छह से आठ के लिए दीपिका मुंडा मध्य विद्यालय ईद, हिंदी श्रुति लेख प्रतियोगिता में एक से पांच के लिए शिवानी कुमारी उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय दुबला बेड़ा, छह से आठ के लिए सुमन कुमारी, अंग्रेजी में एक से पांच में लक्ष्मी कुमारी, छह से आठ में रिया कुमारी मध्य विद्यालय ईद, स्पीक रांची में एक से पांच में कक्षा एक से पांच के लिए अनीशा कुमारी उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय दुबला बेड़ा, छह से आठ में होलिका कुमारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय यशपुर और पैर में डंटा को संतुलन बनाकर तीन पैर का दौड़ प्रतियोगिता में जीविका कुमारी और कोमल कुमारी मध्य विद्यालय ईद को परुष्कार देकर सम्मानित किया गया।

मौके पर प्रधान अध्यापक श्री अनूप कुमार केसरी ने अपने संबोधन में कहा कि पूरे क्षेत्र में मध्य विद्यालय ईद का परफॉर्मेंस बहुत अच्छा है शिक्षक जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं और आधुनिक तौर तरीके से बच्चों को सिखलाया जा रहा है , यहां कंप्यूटर की कक्षा भी दी जाती है , शिक्षक इंटरएक्टिव बोर्ड के माध्यम से आईसीटी का प्रयोग करते हुए बच्चों को चलचित्र के माध्यम से और प्रयोग के माध्यम से साथ ही साथ लाइव क्लास के रूप में बच्चों को ऑडियो विजुअल एवं फील्ड विजिट के द्वारा काफी कुछ सिखाया जाता है जो अपने आप में जीवन जीने के लिए बहुत ही जरूरी है नए नए नवाचार नित्य इस विद्यालय में किए जाते रहे हैं l बच्चे पढ़ाई के साथ साथ अपने एवं अपने परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार कर सकें इसके लिए रोजगार परक शिक्षा प्रदान करने वाली तकनीक को भी विद्यालय में इस सत्र से लागू करने की योजना है जिसकी शुरुआत पिछले दिनों विद्यालय स्तर पर हो गई है , श्री केशरी ने कहा कि जल्द ही ईद संकुल के पोषक क्षेत्र में स्थापित प्राइवेट स्कूलों के बच्चों के साथ सामान्य ज्ञान/अध्ययन पर आधारित कक्षा स्तरीय प्रश्नों से संबंधित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा ताकि अभिभावकों को ये विश्वास हो कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे किसी से कम नही हैं। मंच का संचालन श्री धनंजय सिंह गणित शिक्षक के द्वारा किया गया l

इस अवसर पर खेल महोत्सव जो विद्यालय स्तर पर 6और 7 मार्च को आयोजित किया गया था उसमें जो बच्चे चयनित हुए थे उन्हें भी पुरस्कार दिया गया l
इस अवसर संकुल के सभी विद्यालय के शिक्षक अपने बच्चों के साथ संकुल पर आकर विभिन्न प्रतियोगिताओं पर पार्टिसिपेट किया इसके लिए सभी अतिथियों में गर्मजोशी के साथ सभी बच्चे एवं उन स्कूलों के प्रधानाध्यापकों की सराहना की और भूरी भूरी प्रशंसा की l
पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हारतू पंचायत के मुखिया श्री राजेंद्र बेदिया , विशिष्ठ अतिथि के रूप में हेसातु पंचायत की मुखिया श्रीमती अनीता बारला , चारु पंचायत की मुखिया श्रीमती रोजलीन लकड़ा, विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्षा श्रीमती ललिता कुमारी, सिकिदरी थाना के इंस्पेक्टर श्री वरुण कुमार जी , विधायक प्रतिनिधि सह पूर्व मुखिया हारतू पंचायत के श्री श्रवण कुमार मुंडा , पूर्व मुखिया हेसातू पंचायत के श्री राजेश पाहन, ग्राम प्रधान लालचंद मुंडा , मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : मईया सम्मान योजना के तहत इन्हे मिलेगी एक मुश्त 10 हजार रूपया।