राँची से वाराणसी वन्दे भारत एक्सप्रेस: ये ट्रेन छुक-छुक नहीं सरपट दौड़ती है, जानिये किराया और ठहराव (Ranchi to Varanasi Vande Bharat Train)

अब राँची से धर्म की नगरी वाराणसी जाना हुआ बेहद आसान। ये ट्रेन धीरे-धीरे छुक-छुक करते हुए नहीं बल्कि सरपट सुपरफास्ट दौड़ती है। जनताओं की बहुप्रतीक्षित यह ट्रेन पूर्णतः वातानुकूलित है। राँची से वाराणसी तक वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में 536 किलोमीटर की दुरी 8 घंटे से भी कम समय में पूरी कर सकते है। इस ट्रेन की सफर काफी आरामदेह है। किराया के आधार पर सफर के दौरान मुफ्त खाना निर्धारित है। वर्तमान में बोगी की कुल संख्या आठ है।

Ranchi to Varanasi Vande Bharat Train

वंदे भारत ट्रेन टिकट की कीमत (Vande Bharat Train Ticket Price)

राँची से वाराणसी वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की टिकट दरें अलग अलग है।

राँची से वाराणसीकिरायावाराणसी से राँचीकिराया
चेयरकार-बगैर कैटरिंग₹ 1160चेयरकार-बगैर कैटरिंग₹ 1160
चेयरकार-कैटरिंग के साथ₹ 1505चेयरकार-कैटरिंग के साथ₹ 1450
एक्जूटिव क्लास-बगैर कैटरिंग₹ 2335एक्जूटिव क्लास-बगैर कैटरिंग₹ 2325
एक्जूटिव क्लास-कैटरिंग के साथ₹ 2725एक्जूटिव क्लास-कैटरिंग के साथ₹ 2675

वंदे भारत ट्रेन का समय (Vande Bharat Train Timings)

राँची से वाराणसी वन्दे भारत एक्सप्रेस रोजाना नहीं है। ये ट्रेन (20887) रांची से सप्ताह में 6 दिन सोमवार , मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को है। रांची से सवेरे 5बजकर 10 मिनट में खुलेगी जो दोपहर बाद 1 बजे वाराणसी पहुंचेगी।

वंदे भारत ट्रेन रूट (Vande Bharat Train Route)

WhatsApp Channel Join Now

यह ट्रेन रांची से शुबह 5:10 बजे खुलकर मुरी 6:10 बजे , बोकारो 7:10 बजे , कोडरमा 8:40 बजे , गया 10:00 बजे , सासाराम 11:03 बजे , उपाध्याय 12:15 बजे पहुंचते हुए गंतव्य स्थल वाराणसी 1:00 बजे पहुंच जाएगी। रांची से वाराणसी के बीच 6 स्टेशन में रुकेगी।

यह भी पढ़े ➧सरकारी कर्मियों का झारखण्ड स्वास्थ्य बीमा योजना : जोड़ी गई लाभ की नई सुविधा, सरकारी कर्मचारी रहेंगे बेफिक्र, कम्पनी देगी परिवार को सारी सुविधाएँ

Leave a Comment