Ranchi Civil Court Recruitment 2024-रिक्त 28 पदों में आवेदन आमंत्रित

दसवीं पास विद्यार्थियों का सरकारी नौकरी में बेजोड़ मौका। सिविल कोर्ट में सीधी नियुक्ति । परीक्षा की झंझट खत्म, कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी । जी हाँ दोस्तों। अगर आप दसवीं (मैट्रिक ) पास है और भारत के नागरिक है तो आपके लिए बेहद सुनहरा अवसर है। सीधी नियुक्ति के निमित्त Ranchi Civil Court Recruitment 2024 के तहत रिक्त 28 पदों में भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित की गई है।

Ranchi Civil Court Recruitment 2024-Applications invited for 28 vacant posts
प्रकारविवरणी
विज्ञापन संख्या01/2024
भर्ती स्थानव्यवहार न्यायालय रांची
योग्यतामैट्रिक या समकक्ष
कुल पद28
भर्ती का लिंकhttps://ranchi.dcourts.gov.in
कार्यालय का वेबसाइटranchi.dcourts.gov.in
आवेदन की अंतिम तिथि07-03-2024
पद का नाम(1) पिउन /आदेशपाल
(2) ट्रेजरी सरकार
भर्ती प्रक्रिया की विवरणी

उम्मीदवार को शारीरिक और मानसिक रूप से बिल्कुल स्वस्थ रहना चाहिए। किसी तरह का अपराधिक आचरण वाले न हो और उसका चरित्र उत्तम होना चाहिए।

रिक्त पदों की संख्या कोटिवारअलग-अलग है, जो निम्नलिखित प्रकार से है –

उम्मीदवारों की उम्र क्या होनी चाहिए ?

अभ्यार्थियों की उम्र सीमा दिनांक 01 अगस्त 2023 को निम्न प्रकार से होनी चाहिए –

  • कम से कम 18 वर्ष तथा सामान्य जाति के लिए अधिकतम 35 वर्ष।
  • पिछड़ी जाति और अत्यंत पिछड़ी जाति के लिए अधिकतम उम्र सीमा 37 वर्ष।
  • महिलाओं के लिए अधिकतम 38 वर्ष।
  • अनुसूचित जाति / जनजाति ( पुरुष / महिला) के लिए अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए।

(नोट:- उम्मीदवारों की उम्र सीमा एवं आरक्षण की सुविधा झारखण्ड राज्य द्वारा निर्धारित नियमावली के अनुसार होगी तथा आवेदक की सेवा शर्त सिविल कोर्ट के नियमावली के अनुसार होगी)।

शैक्षणिक योग्यता और वेतनमान क्या है ?

WhatsApp Channel Join Now

उम्मीदवारों को Ranchi Civil Court Recruitment 2024 की आवेदन भरने के पूर्व शैक्षणिक योग्यता की शर्तें एवं वेतनमान की जानकारी होना आवश्यक है जिसकी विवरणी निम्न प्रकार से है –

Ranchi Civil Court Recruitment 2024

आवेदन की अंतिम तिथि कब है ?

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि दिनांक 07/03/2024 है । प्रति कार्यदिवस को स्वयं या निबंधित डाक / स्पीड पोस्ट द्वारा कार्य दिवस को प्रातः 10:30 बजे से शाम 05:00 बजे तक जमा कर सकते हैं। 07 मार्च 2024 के उपरांत प्राप्त वाले आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने की अन्य शर्ते निम्नलिखित है –

  • अनुसूचित जाति / जनजाति, पिछड़ा वर्ग अत्यंत पिछड़ा वर्ग, दिव्यांग (PWBD) एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) हेतु झारखण्ड सरकार द्वारा मान्य एवं निर्धारित अद्यतन आरक्षण नियम लागू होंगे। आरक्षण का दावा करने वाले उम्मीदवार का आरक्षण सम्बन्धी प्रमाण पत्र सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत होना चाहिए।
  • सरकार के नियम के अनुसार पद आरक्षित हैं। महिला, दिव्यांग एवं खेल-कूद कोटा के सन्दर्भ में नियम के अनुसार ही क्षैतिज आरक्षण का लाभ दिया जायेगा।
  • आवेदक, आवेदन पत्र के साथ 3 अद्यतन पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ संलग्न करें। एक आवेदन पत्र पर, दूसरा प्रवेश पत्र पर सटा रहना चाहिए एवं तीसरा अतिरिक्त होगा। स्व पता लिखा लिफाफा 25 से.मि. X11 से.मि. (प्रवेश पत्र पर निर्गत करने हेतु) जिसपर 40/- रूपये का डाक टिकट सटा हुआ हो, आवेदन पत्र के साथ संलग्न हो ।

आवेदन का फॉर्म कैसे प्राप्त करें?

आवेदन फॉर्म प्राप्त करने की लिंक नीचे दी गयी है उससे क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है याआधिकारिक वेबसाइट https://ranchi.dcourts.gov.in पर जाकर आप फॉर्म को डाउनलोड कर सकते है एवं समस्त विवरणी के साथ सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है।


Advertisement no. 01 of 2024 for Recruitment of Orderly/Peon and Treasury Messenger 

आवेदन कैसे करें ?

आवेदन को आप स्वयं या निबंधित डाक या स्पीड पोस्ट द्वारा प्रति कार्य दिवस को प्रातः 10:30 बजे से शाम 05:00 बजे तक जमा कर सकते हैं।

आवेदन का पता क्या है ?

सेवा में ,
प्रभारी न्यायाधीश ,
व्यवहार न्यायालय , रांची (झारखण्ड )
पिन कोड – 834001

JSSC CGL Exam -2023 हुई पूर्ण रूप से रद्द। जानिये अब क्या होगा ?

(ऐसे ही और अधिक खबरे या जानकारी पाने के लिए Tusu99.com पर क्लिक करें )

Leave a Comment