Promotion News : झारखण्ड के सभी जिलों में प्राथमिक शिक्षकों का प्रोन्नति अवरुद्ध है। शिक्षक संघ का मानना है की अधिकारियों द्वारा इससे जबरदस्ती जटिल बनाया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण मुद्दों का निपटान हेतु कई जिलों के संघीय पदाधिकारी द्वारा अधिकारियों का कार्यालय जाकर मुलाक़ात किया। शिक्षकों का वर्षों से लंबित ग्रेड चार में प्रमोशन हेतु अखिल झारखण्ड प्राथमिक शिक्षक संघ, जिला इकाई पलामू और जिला इकाई रामगढ़ का एक शिष्टमण्डल क्रमशः आरडीडीई सह डीईओ पलामू और जिला शिक्षा अधीक्षक रामगढ़ से मुलाक़ात किया।
रामगढ़ इकाई का प्रतिनिधिमंडल जिला महासचिव विभूति कुमार महतो के अगुवाई में डीएससी से मुलाक़ात किया । उल्लेखनीय है की क्षेत्रीय संयुक्त शिक्षा उपनिदेशक का अनुमोदित वरीयता सूची को जिला के शिक्षकों ने चुनौती दी है और अपने वरीयता सम्बंधी आपत्ति दर्ज कराई है। यह आपत्ति तब दर्ज कराई गई जब ग्रेड चार सबन्धी स्थापना की तैयारी जिला शिक्षा अधीक्षक महोदय रामगढ़ द्वारा किया जा रहा था। इस सम्बन्ध में जिला शिक्षा अधीक्षक रामगढ़ ने आश्वासन दिया है की जल्द ही प्रोन्नति की प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ पूरी की जाएगी। प्रतिनिधिमंडल में संघ की ओर से असदुल्लाह संगठन महामंत्री झारखंड प्रदेश के अतिरिक्त अध्यक्ष निरंजन प्रसाद, दिलीप कुमार,सत्येन्द्र कुमार सिंह,अंजय कुमार अग्रवाल, किशोरी प्रसाद उपस्थित थे।
अवश्य पढ़ें :- Mid Day Meal Menu: यहां देखें नया लिस्ट, जानें इस योजना को और क्या है नयी दरें।
अखिल झारखण्ड प्राथमिक शिक्षक संघ , जिला इकाई पलामू के जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार दूबे महासचिव अमरेश कुमार सिंह, संगठन सचिव राजीव रंजन पांडेय वरीय उपाध्यक्ष रामानुज प्रसाद,मनोज द्विवेदी क्रमशः संयुक्त सचिव विनय कुमार मांझी,कोषाध्यक्ष आनंद कुमार सिंह ,लेस्लीगंज प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार, सक्रिय सदस्य संजय कुमार बैठा सहित दर्जनों अजाप्टियन ने आरडीडीई सह डीईओ पलामू से उनके कार्यकाल में भेंट किया। संघ ने वर्षों से लंबित ग्रेड फोर की प्रोन्नति के संबंध में अधिकारियों ध्यान आकृष्ट कराया।
संघ ने कहा कि बार बार डीएसई पलामू सकारात्मक आश्वासन देतें हैं। स्थापना समिति से वरीयता सूची व रोस्टर अनुमोदन की बात करतें हैं। समय बीतने के साथ अन्य कामों का दुहाई देकर अपने ही वायदे से मुकर जातें हैं जिससे शिक्षकों में काफी रोष है। संघ ने जानकारी दी कि बीते 24 दिसंबर को अजाप्टा के शीर्ष नेतृत्वकर्ताओ को डीएसई ने भरोसा दिया था कि सभी कोटि के वरीयता सूची का सूक्ष्म अवलोकन उनके स्तर से हो गया है और क्रिसमस छुट्टी के अगले दिन जिला शिक्षा स्थापना समिति की तिथि सुनिश्चित कर अग्रेतर पहल करेंगे। कार्यालय में पदाधिकारी से मुलाक़ात नहीं होने पर जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार दूबे ने डीएसई पलामू से दूरभाष पर बात की। कोर्ट केस से डीएससी बाहर गए थे। जिला शिक्षा अधीक्षक पलामू ने संघ को आश्वस्त किया की 27दिसंबर को डीएससी कार्यालय में उपस्थित रहेंगे और स्थापना समिति से बैठक की तिथि लेने की कोशिश करेंगे।