चूहों को बिना मारे घर से भगाने के सबसे अचूक और असरदार नुस्ख़े, इस्तेमाल करना बेहद आसान

Now drive rats away from home without killing them

चूहा बिन बुलाए ऐसा मेहमान है, जो आने के बाद जाता नहीं है बल्कि घर में तांडव मचाए हुए रहता है। ये वस्तुओं को न सिर्फ क्षति पहुँचाती है साथ में संक्रमण और कीटाणुओं के बोध का माध्यम है। लाख मशक्कत करने के वाबजूद घर से हटाना बहुत मुश्किल होती है। अक्सर चूहा खाने से ज्यादा घरों में नुकसान करता है। वास्तुशास्त्र के अनुसार चूहा से नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है और घर के लोगों का बुद्धि और विवेक का ह्रास होता है।

The most effective tips to get rid of rats from home without killing them, very easy to use.
WhatsApp Channel Join Now

अब बात करते है, चूहों को बिना मारे घर से भगाने के सबसे अचूक नुस्ख़े और इनका इस्तेमाल करने की बेहद आसान तरीकों की । आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक ऐसा देशी अचूक उपाय की एक बार इस नुस्खे को आजमाने के बाद चूहे घर से सदा के लिए उछलते कूदते भाग जाएंगे और फिर दोबारा लौटकर आने की हिमाकत नहीं करेंगे। आइये जानते है कि इस अचूक नुस्खें को कैसे इस्तेमाल करे :-

इस अचूक नुस्खे को बनाने की सरल विधि :-

आज हम एक ऐसा उपाय बता रहे है जिससे छोटा हो या बड़ा हर चूहा बिना मारे भागने पर मजबूर हो जाएगा।

  • सर्वप्रथम 100 ग्राम फिटकिरी लेंगे। ये दुकानों में आसानी से उपलब्ध होती है।
चूहों को बिना मारे घर से भगाने के सबसे अचूक नुस्ख़े ,इस्तेमाल करना बेहद आसान

फिटकरी चूहों के लिए जानी दुश्मन होता है। फिटकरी और चूहों के बीच इनका छत्तीस का आंकड़ा होता है। इसका टेस्ट उन्हें जरा भी पसंद नहीं आता है।

  • उससे कूटकर या पीसकर चूर्ण कीजिए।
  • एक प्याला (Bowl) आटा।
  • आटा में एक चम्मच गुड़ या चीनी मिक्स कर दीजिए।
  • अब आटा को पानी मिलाकर गूँथ लीजिए।
  • गुंथा आटा का छोटा -छोटा गोला (ball ) बनाइए।
  Now drive rats away from home without killing them
  • गोला के अंदर फिटकिरी का चूर्ण भर दीजिए।
  • अब गोला (Ball) को चूहों की बिल या जिस स्थान या कोना में चूहा खाना ढूँढता हो या जिस रास्ते से चूहा गुजरते है एक -एक गोला रख दीजिए।
  • चूहा का पेट में आटे के साथ फिटकिरी घुसते ही उसके पेट में खलबली आ जाएगी। शातिर से शातिर चूहा भी उछलते कूदते घर से दूर भाग जाएगा।
  • इस प्रकार फिटकिरी के प्रयोग से बिना मारे चूहों से निजात मिलेगी।

फिटकिरी के घोल का छिड़काव :-

(Now drive rats away from home without killing them)

हम ऊपर में बता चुके है की फिटकिरी चूहों का दुश्मन है। इनका टेस्ट और सुगंध इन्हे तनिक भी पसंद नहीं है। फिटकिरी के प्रभाव को और शक्तिशाली बनाने लिए इनका घोल बनाकर नीचे दी गई ठिकानें पर छिड़काव कर सकते है:-

  • चूहों के रहने वाले बिल पर।
  • जिस रास्ते से चूहा गुजरता हो ( चूहा हमेशा दीवाल के किनारे से रास्ता बनाता है) ।
  • कचरा रखने वाले स्थानों पर (कोशिश करें की रात में घर पर कचरा नहीं रखें)।

निष्कर्ष

(Now drive rats away from home without killing them)

उम्मीद है आपको चूहों को बिना मारे घर से भगाने के सबसे अचूक नुस्ख़े और इसके इस्तेमाल करने की आसान विधि की जानकारी हो गई है। उपरोक्त विधि से फिटकिरी का प्रयोग करके छोटे बड़े सभी चूहों से निजात पाया जा सकता है । आप इससे जरूर आजमाएँ और चूहों को बिना मारे घर से भगाएं (Now drive rats away from home without killing them)।

धिक जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे

 Now drive rats away from home without killing them
चूहों को बिना मारे घर से भगाएं.
चूहों को बिना मारे घर से भगाएं.