मईया सम्मान योजना : इन्हे मिलेगी एक मुश्त 10 हजार रूपया

मईयां सम्मान योजना के तहत जिन महिलाओं के खाते में योजना की तीन किस्त की 7500 रुपए एक साथ नहीं भेजी गई है उन्हें एक साथ अप्रैल माह में छठवीं, सातवीं, आठवीं और नवी किस्त एक साथ प्रदान की जाएगी जिससे महिलाओं को कुल ₹10000 की धनराशि एक साथ प्राप्त होगी। उल्लेखनीय है की मईयां सम्मान योजना के तहत 57 लाख महिलाएं पंजीकृत हैं जिन्हें सरकार हर महीने ₹2500 की सहायता राशि भेज रही है।

मईयां सम्मान योजना की यह राशि रामनवमी और ईद के बाद 5 से 10 अप्रैल के बीच महिलाओं के खाते में पहुंच सकती है। यह प्रत्येक माह के 10 तारीख के आस-पास दी जाती है। यह राशि योजना के तहत पंजीकृत 57 लाख महिलाओं को प्राप्त होगी।

WhatsApp Channel Join Now

मईयां सम्मान योजना के तहत 9वीं किस्त की राशि पाने के लिए खाता को डीबीटी एक्टिव करवाना होगा। प्रदेश के लगभग 5 लाख महिलाओं का खाते में डीबीटी चालू नहीं है। यदि महिलाएं 9वीं किस्त के साथ पिछली किस्तों का लाभ पाना चाहती हैं, तो उन्हें डीबीटी चालू करवाना होगा।

यह भी पढ़ें : सावित्रीबाई फुले योजना 2025 का लाभ के लिए आवेदन कहाँ और कैसे करें ?

Leave a Comment