स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के निदेशक ने पत्र जारी करके प्रधान मंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के अंतर्गत इस सत्र में मड़ुआ (madua ) का हलुआ या लड्डू देने का निर्देश जारी किया है । जिलों को एसएनए के तहत पीएफएमएस पोर्टल पर माह अप्रैल 2023 से मार्च2024 तक कुल 253 दिनों के लिए मेटेरियल कॉस्ट की राशि का पोर्टल आधारित आवंटन कर दिया गया है।
(https://tusu99.com/madua-halua-laddu-mid-day-meal-government-school-student/ मड़ुआ (रागी ) का हलुआ और लड्डू बनाने की सरल विधि जानने के लिए यहां क्लिक करें)
इस संबंध में निम्न निर्देश दिया गया है :-
➣ सभी जिला शिक्षा अधीक्षक 3 दिन में प्रखण्ड और सभी प्रखण्ड 7 दिनों के भीतर पीएफएमएस के पोर्टल द्वारा विद्यालय को उपआबंटन अंतरित करेंगे ।
➣ यह रुपिया 4.15 प्रति छात्र की दर से आवंटित किया गया है ।
➣ प्रत्येक सप्ताह के बुधवार को मड़ुआ का हलुआ या लड्डू दिया जाए। उस दिन अवकाश रहने पर उससे अगले कार्यदिवस को दिया जाए।
➣ मड़ुआ/रागी की हलुआ या लड्डू की मात्रा प्रति छात्र 50 ग्राम होगा ।