घोषित हुआ JSSC PGT Teacher Result : यहां देखें सम्पूर्ण मेरिट लिस्ट

झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जीव विज्ञान और रसायन शास्त्र विषय का परिणाम घोषित कर दिया गया है। जीव विज्ञान विषय में नियमित एवं बैकलॉग भर्ती में कुल 232 चयनित अभ्यर्थियों का परीक्षाफल घोषित कर दिया गया है और रसायन शास्त्र के कुल 259 सफल अभ्यर्थियों का परिणाम भी जारी कर दी गई है। शैक्षणिक अहर्ता एवं अन्य कारणों से रसायन शास्त्र के 27 और जीव विज्ञान के 35 अभ्यर्थियों का परिणाम लंबित रखा गया है। आयोग का नियमसंगत विचारोपरांत उस अभ्यर्थियों का परिणाम बाद में घोषित की जाएगी।

पीजीटी टीचर में जीव विज्ञान विषय का परिणाम

WhatsApp Channel Join Now

स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा – 2023 (नियमित एवं बैकलॉग भर्ती) ( विज्ञापन संख्या – 02/2023 एवं 03 / 2023) के अन्तर्गत स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक जीव विज्ञान के पदों पर मेधा–सह – विकल्प के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों का रोल नंबर निम्नवत् है:-

JSSC PGT Teacher Result
JSSC PGT Teacher Result

उल्लेखनीय है की WP (S) No. 2113/2023 मनोज वर्मा एवं अन्य बनाम झारखण्ड सरकार एवं अन्य में माननीय झारखण्ड उच्च न्यायालय, राँची द्वारा पारित अंतरिम आदेश के आलोक में स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा- 2023 के अन्तर्गत की गई कोई भी नियुक्ति माननीय न्यायालय के अंतिम आदेश के फलाफल से प्रभावित होगी।

इसके साथ ही आयोग द्वारा यह कहा गया की स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक (जीव विज्ञान) अन्तर्गत अधियाचित रिक्तियों (सीधी भर्ती एवं सीमित भर्ती) के विरूद्ध शैक्षणिक अहर्त्ता एवं अन्य कतिपय कारणों से 35 (पैंतीस) अभ्यर्थियों का परीक्षाफल को लंबित रखा गया है। यह परिणाम आयोग द्वारा विचारोपरांत निर्णय लेकर बाद में प्रकाशित किया जायेगा।

शेष रह गये रिक्तियों का परीक्षाफल आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली द्वितीय चरण के प्रमाण पत्रों के जाँच कार्यक्रम के पश्चात प्रकाशित की जायेगी।

जीव विज्ञान विषय का रिजल्ट आप यहां पर क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते हैDownload (616.98 KB) 

पीजीटी टीचर में रसायन शास्त्र विषय का परिणाम

JSSC द्वारा पीजीटी टीचर में जीव विज्ञान विषय का परिणाम घोषित कर दिया गया है। स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा- 2023 (नियमित एवं बैकलॉग भर्ती) (विज्ञापन संख्या – 02/2023 एवं 03/2023) के अन्तर्गत स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक रसायन शास्त्र के पदों पर मेधा-सह-विकल्प के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों का रोल नंबर इस प्रकार है:-

JSSC PGT Teacher Result
JSSC PGT Teacher Result

स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक (रसायन शास्त्र) के अन्तर्गत रिक्तियों (सीधी भर्ती एवं सीमित भर्ती) के विरूद्ध शैक्षणिक अहर्त्ता और अन्य कतिपय कारणों से 27 अभ्यर्थियों का परीक्षाफल को लंबित रखा गया है। आयोग द्वारा नियमसंगत निर्णय लेकर इसका परिणाम को बाद में प्रकाशित किया जायेगा।

अवशेष रह गये रिक्तियों का परिणाम आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली द्वितीय चरण के प्रमाण पत्रों के जाँच के पश्चात प्रकाशित की जाएगी।
मेरिट लिस्ट का प्राप्तांक बाद में आयोग के वेबसाइट में प्रकाशित कर दी जाएगी।

रसायन शास्त्र का रिजल्ट आप यहां से भी डाउनलोड कर सकते हैDownload (634.53 KB) 

यह भी पढ़ें ⏩ मानकी मुण्डा छात्रवृत्ति योजना – गरीब बेटियों को मिलेंगे 15 हजार से 30 हजार की प्रोत्साहन राशि।

यह भी पढ़ें ⏩ होली का दमदार मतवाला हिंदी मैसेज और जानिए होलिका दहन का शुभ मुहूर्त

Leave a Comment