JSSC CGL Exam -2023 हुई पूर्ण रूप से रद्द। जानिये अब क्या होगा ?

एक परीक्षा की तैयारी के लिए छात्रों का वर्षों का कड़ी मेहनत होता है। सुनहरे भविष्य का सपना संजोये छात्र दिन -रात किताबों में डुबे रहते हैं। JSSC CGL Exam -2023 (JGGLCCE-2023) की परीक्षा दे रहे अभ्यर्थियों को उस वक़्त झटका लगा जब उन्हें पता चला की क्वेश्चन पेपर का उत्तर पत्रक पूर्व में ही लीक हो चूका है।

यहां यह भी उल्लेख करना जरुरी है की JGGLCCE-2023 का आयोजन करीब एक दशक बाद किया जा रहा है, जिसमें करीब 6 लाख 50 हजार अभ्यर्थियों की परीक्षा हेतु राज्य के 24 जिला मुख्यालयों एवं कुछ अनुमण्डल मुख्यालयों में कुल 735 परीक्षा केन्द्रों की व्यवस्था की गयी थी ।

WhatsApp Channel Join Now

लेकिन अब झारखण्ड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा – 2023 (JGGLCCE-2023) का परीक्षा लिखने वालों अभ्यार्थियों के लिए बड़ी राहत है। JSSC ने 28 जनवरी के सभी पाली की परीक्षा और 4 फ़रवरी को होने वाले परीक्षा को रद्द कर दिया है।

JSSC द्वारा उक्त परीक्षा का पुनर्निर्धारण किया जायेगा। सुचना प्रेस विज्ञप्ति एवं आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर प्रकाशित की जाएगी।

JSSC CGL Exam -2023 क्यों हुई रद्द ?

दिनांक 28.01.2024 को आयोजित परीक्षा के प्रश्नों का उत्तर लीक हो गया था। संभावना जताई गई की 4 फरवरी को होने वाले एग्जाम का उत्तर भी लीक हो गया होगा।

JSSC CGL Exam -2023 is completely cancelled
लीक हुई प्रश्नों का उत्तर पत्र

द्वितीय पाली के प्रश्नपत्र को दोबारा स्टेप्लर किया हुआ पाया गया। परीक्षार्थियों ने इस परीक्षा को रद्द करने के लिए JSSC का घेराव किया।

वर्ष 2024 में इस दिन मनाई जाएगी होली,जानिए होलिका दहन का शुभ मुहूर्त।

JSSC CGL Exam -2023 (JGGLCCE-2023) का परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। वेबसाइट में अधिसूचना जारी कर दी गई है। परीक्षा रद्द से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें।

JSSC CGL Exam -2023 is completely cancelled
लीक हुई प्रश्नों का उत्तर पत्र

JSSC CGL Exam -2023 (JGGLCCE-2023) का अब क्या होगा ?

JSSC द्वारा फरवरी में परीक्षा नहीं लिए जाने की स्थिति में परीक्षा मई के अंत या जून में ही संभव है। फरवरी में मैट्रिक और इंटरमीडिएट का परीक्षा है ऐसे में JSSC द्वारा एग्जाम सेंटर पाना दिक्कत हो सकता है। मार्च में लोक सभा चुनाव की आचार संहिता लागू हो जाएगी।

(ऐसे ही और अधिक खबरे या जानकारी पाने के लिए Tusu99.com पर क्लिक करें।)

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC ) का क्या कहना है ?JSSC CGL Exam -2023 (JGGLCCE-2023)

पेपर लीक के सन्दर्भ में JSSC ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि, आयोग के तत्वावधान में आयोजित परीक्षाओं में ऑनलाईन आवेदन पत्र प्राप्त करने से लेकर परीक्षाफल तैयार करने तक की प्रक्रियाएँ आउटसोर्सिंग एजेंसियों के माध्यम से संचालित कराई जाती है।

किन परीक्षार्थियों का परीक्षा केन्द्र कौन सा होगा, परीक्षा प्रश्नों का चयन कौन विशेषज्ञ करेंगे, प्रश्न कौन से होंगे, उनके उत्तर क्या होंगे, किस परीक्षार्थी को कौन सा प्रश्न सेट उत्तरित करने हेतु दिया जायेगा, ऐसे किसी भी बिन्दु पर किसी भी प्रकार की कोई भी जानकारी संबंधित परीक्षा की समाप्ति तक आयोग (JSSC) के किसी भी स्तर के कर्मी या पदधारी को नहीं होती है।

उल्लेखनीय है कि ओ०एम०आर० आधारित ऑफलाईन (पेपर-मोड) प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्नों का चयन तथा प्रश्न-पत्र बनाये जाने एवं उनके मुद्रण, तथा प्रश्न-पत्रों के जिला-वार, परीक्षा केन्द्र-वार, एवं परीक्षा-कक्ष-वार पैकिंग एवं सीलबंदीकरण की कार्रवाई, चयनित आउटर्सोसिंग एजेंसी द्वारा की जाती है।

तदोपरान्त सभी परीक्षा सामग्रियॉ आउटर्सोसिंग एजेंसी द्वारा सीधे रॉची जिला कोषागार में जमा कराई जाती है।

तदनुसार दिनांक-28. 01.2024 को सम्पादित होने वाली परीक्षा हेतु सभी जिलों के लिए परीक्षा-सामग्रियाँ रॉची जिला कोषागार में सुरक्षित रखने एवं जिला-वार वितरण करने हेतु आउटर्सोसिंग एजेंसी द्वारा दिनांक-22.01.2024 एवं 23.01.2024 को सीलबन्द अवस्था में रॉची कोषागार को उपलब्ध करायी गई।

परीक्षा के संचालन हेतु दिनांक-23.01.2024 एवं 24.01.2024 को उपरोक्त परीक्षा सामग्रियॉ सभी जिलों के प्राधिकृत दण्डाधिकारियों को सीलबन्द अवस्था में वितरित कर दी गई।

प्रत्येक जिला प्रशासन द्वारा गोपनीय परीक्षा-सामग्रियॉ (प्रश्न-पत्र एवं उत्तर-पृष्ठ) परीक्षा तिथि को परीक्षा से दो घंटे पूर्व संबंधित परीक्षा केन्द्रों को सीलबन्द अवस्था में उपलब्ध कराई गई।

प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा प्रारम्भ होने 15 मिनट पूर्व गोपनीय परीक्षा-सामग्रियों को केन्द्राधीक्षक, दण्डाधिकारी, एवं अभ्यर्थियों के समक्ष सील खोलकर परीक्षा के लिए वितरण करने की व्यवस्था आदेशित है। किन परीक्षा केन्द्रों पर संबंधित परीक्षा-केन्द्रों का सीलबंद बक्सा कितने बजे खोला गया, इसकी समीक्षा की जा रही है।

JGGLCCE-2023 परीक्षा अन्तर्गत दिनांक-28.01.2024 को आयोजित परीक्षा में कतिपय प्रश्न लीक होने की घटना के संबंध में नामकूम थाना काण्ड संख्या-45 / 2024, दिनांक-29.01.2024 अन्तर्गत धारा 467/468/420/120 (B) भारतीय दण्ड विधान, 66 सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम एवं 12 झारखण्ड प्रतियोगी परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम एवं निवारण के उपाय) अधिनियम, 2023 के तहत अनुसंधान अन्तर्गत है, और दोषी व्यक्तियों को कंठोरतम दण्ड दिलाने का अनुरोध संबंधित पुलिस पदाधिकारियों से किया गया है।

6. JGGLCCE-2023 परीक्षा अन्तर्गत दिनांक-28.01.2024 को आयोजित तीन पालियों की परीक्षा को रद्द किया गया है, और दिनांक-04.02.2024 को निर्धारित परीक्षा को स्थगित किया गया है।

Leave a Comment