झारखण्ड के 15 अंचल अधिकारी (C.O.) का हुआ ट्रांसफर पोस्टिंग-यहाँ देखें सम्पूर्ण लिस्ट (Circle Officer Transferred)

Circle Officer Transfer News: चुनाव की अधिसूचना जारी होने के ठीक पूर्व एक ही कार्यालय में कई वर्षों से पदस्थापित 15 अंचल अधिकारियों का ट्रान्सफर-पोस्टिंग किया गया । झारखण्ड सरकार, राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग ने आदेशमें कहा है कि स्थानांतरित/पदस्थापित पदाधिकारी अपने कार्यस्थल से अधिसूचना जारी होने के साथ ही स्वतः विरमित हो गए इसके लिए अलग से विरमित पत्र जारी करने की आवश्यकता नहीं है। सभी अंचलाधिकारी नव पदस्थापित स्थान पर प्रभार ग्रहण करने हेतु अविलम्ब योगदान करेंगे। नव पदस्थापित अंचल अधिकारी का मार्च माह का सैलरी नवपदस्थापित कार्यालय से प्राप्त करेंगे।

अंचलाधिकारी की स्थानांतरण-पदस्थापना सूची इस प्रकार है:-

Circle Officer transferred
Circle Officer transferred
WhatsApp Channel Join Now

यह भी पढ़ें➧शिशु देखभाल अवकाश और मातृत्व अवकाश से 910 दिनों की छुट्टी मिलेगी: पाइये सरकारी नियम की सम्पूर्ण जानकारी

Leave a Comment