विभाग ने दिया तोहफा-सेवा के 20 वर्ष पूरी कर चुके शिक्षक सीधे बनेंगे प्रधानाध्यापक

Jharkhand Teacher News

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के झारखंड प्रदेश मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद ने कहा कि लंबे समय से प्राथमिक शिक्षकों की लंबित चल रही प्रोन्नति के कार्य को सफलीभूत करने के लिए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने सभी उपायुक्त और जिला शिक्षा अधीक्षकों को मुक्कमल आदेश जारी किया है। विभाग के हालिया निर्देश के अनुसार विभागीय प्रोन्नति समिति के माध्यम से लिए गए निर्णय के आलोक में अब वैसे प्रारंभिक शिक्षक जिनकी सेवा 20 वर्षों पूर्ण हो चुकी है उन्हे अब सीधे प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति दी जाएगी।

Jharkhand Teacher News

(ज्यादा ख़बरें पाने के लिए tusu99 पर क्लिक करे)

WhatsApp Channel Join Now

अब प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति के लिए इन्हे स्नातक प्रशिक्षित पद पर पांच वर्षों की सेवा पूरी करने की बाध्यता नहीं होगी। विभाग के द्वारा लिए गए एक अन्य निर्णय के अनुसार प्रारंभिक शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2012 से 2016 में नियुक्त स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक अपनी सेवा के 10 वर्षों के बाद ही प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति की अर्हता प्राप्त कर सकेंगे। विभाग में इससे संबंधित अधिसूचना निर्गत करने की तैयारी चल रही है।

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद ने कहा है कि विभाग द्वारा प्रोन्नति के मार्ग की बाधाओं को दूर करने के लिए लिया गया निर्णय स्वागत योग्य कदम है। विभाग के इस निर्णय से शीघ्र ही अब राज्य के मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापक के 3218 पद में रिक्त 3144 में मात्र 74 कार्यरत है ऐसे सभी 97 प्रतिशत रिक्त पदों को भरा जा सकेगा। साथ ही स्नातक प्रशिक्षित के रिक्त लगभग 7000 पदों पर विषयवार शिक्षक मिल सकेंगे।

(Teacher Transfer & Posting Portal की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें)

संघ द्वारा काफी लम्बे समय से यह मांग की जा रही थी कि 2012 की नियुक्ति नियमावली के आलोक में प्रोन्नति नियमावली में संशोधन की जाए साथ ही 2016 से पूर्व के नियुक्त शिक्षकों की वरीयता के अनुरूप उन्हें शीघ्र प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति दी जाए।

इसे लेकर संघ पिछले दिनों मुख्य सचिव, शिक्षा सचिव, निदेशक प्राथमिक शिक्षा से मिलकर विस्तार से तथ्यों को प्रस्तुत किया था। प्रोन्नति पत्र जारी होने पर हर्ष व्यक्त करने वाले और शिक्षा सचिव , निदेशक प्राथमिक शिक्षा का आभार जताने वाले उत्तिल यादव, बिजेंद्र चौबे, धीरज कुमार, सुनील कुमार, अनूप केसरी, राम मूर्ति ठाकुर, मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद, दीपक चंद्र दत्ता, संतोष कुमार, बाल्मिकी कुमार, हरे कृष्ण चौधरी, ,राकेश कुमार, अजय ज्ञानी, रामचंद्र खेरवार आदि लोग शामिल है।