झारखण्ड प्रगतिशील शिक्षक संघ जिला इकाई खूँटी ने जिला शिक्षा अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा

jharkhand pragatisheel shikshak sangh khunti

झारखण्ड प्रगतिशील शिक्षक संघ जिला इकाई खूँटी ने 2015-16 में कक्षा 6 से 8 के लिए नियुक्त स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों ने जिनकी योग्यता स्नातकोत्तर है उन्हें ग्रेड 7 में प्रोन्नति के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक से मिलकर मांग पत्र सौपा।

WhatsApp Channel Join Now

जिला इकाई का प्रतिनिधि मंडल जिला शिक्षा अधीक्षक महोदय से मुलाकात कर ग्रेड 7 में प्रोन्नति देने के लिए ज्ञापन दिया। जिला शिक्षा अधीक्षक से लगभग 45 मिनट तक शिक्षकों के सभी मुद्दों पर सकारात्मक माहौल में चर्चा हुई। संघ का कहना था कि शिक्षा सचिव का पत्र जिसमे भूतलक्षी नही देने का निर्देश है । ऐसी अवस्था मे ग्रेड-4 प्राप्ति की तिथि से ग्रेड-7 देय है इसमे वरीयता 2015-16 में नियुक्त शिक्षक है । संघ ने कहा कि पूरे खूंटी जिले में प्रधानाध्यापक की कमी है । इससे शिक्षा की गुणवत्ता पूर्ण नही हो पा रही है ।(jharkhand pragatisheel shikshak sangh )


मुख्य मुद्दे जिस पर चर्चा हुई:-

  1. आपसी वरीयता के संबंध में।
  2. जिला रोस्टर के संबंध में।
  3. ग्रेड 7 रिक्त पदों के संबंध में।
  4. अन्य कई सारे महत्वपूर्ण बिंदुओं में विस्तार पूर्वक चर्चा हुई ।
    आज के कार्यक्रम में शिक्षक प्रतिनिधि मंडल मुख्य रूप से जिला सचिव सिद्धेश कुमार महतो, जिला कोषाध्यक्ष भारत महतो ,संगठन मंत्री प्रदीप तिर्की, जिला प्रवक्ता राममूर्ति साहू ,जिला उपाध्यक्ष अमृता सिंह, जिला कार्यकारिणी सदस्य संत प्रकाश कुजूर, अवधेश कुमार सेठ, विजय कुमार सोनी, अजीत महतो, बजरंग साहू, अनीला एक्का जिला महिला प्रकोष्ठ स्मिता बारला जिला उपसचिव सच्चिदानंद गोराई एवम अन्य शामिल थे।

Leave a Comment