JAC-Jharkhand Academic Council
Jharkhand Academic Council ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके 8th Class का बोर्ड परीक्षा , 2024 की ऑनलाइन परीक्षा आवेदन प्रपत्र जमा करने की तिथि को घोषणा कर दी है। यहां पर Jac बोर्ड में 8वीं कक्षा का फॉर्म Online कैसे भरे ? इस पर विस्तारपूर्वक फोटो के साथ समझाने का प्रयास किया गया है।
कब तक Online आवेदन भर सकते है।
कक्षा 8 की बोर्ड परीक्षा , 2024 की ऑनलाइन परीक्षा आवेदन प्रपत्र जमा करने की तिथि 28 नवम्बर 2023 से प्रारम्भ होगी। इसकी अंतिम तिथि 28 दिसंबर 2023 है। अंतिम तिथि के पूर्व Online आवेदन भरे गए विद्यार्थी ही परीक्षा में सम्मलित होने के योग्य होंगे।
मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृति का रिजल्ट देखने के लिए क्लिक करें। (cm merit scholarship exam || 2023 result new)
class ix exam correctional portal || 2024
⏩ cm merit scholarship exam || 2023 result
Jac बोर्ड में 8th Class का फॉर्म मोबाइल से Online कैसे भरे ? (Jharkhand Academic Council)
आज के दौर में मोबाइल सबसे सच्चा साथी हो गया है। खाने समय हो, चाहे मीटिंग में या सोने से पहले और यहां तक की जगने के बाद भी सबसे पहले मोबाइल को चेक करते है। हम लगभग सभी काम मोबाइल से कर लेते है। लेकिन सामान्य परिस्थिति में Jac- (Jharkhand Academic Council) बोर्ड का 8th Class का फॉर्म मोबाइल से Online भरना मुश्किल है क्योकि Jac बोर्ड का वेबसाइट मोबाइल फ्रेंडली नहीं होता है। लेकिन अब एक ट्रिक से छोटा सा सेटिंग को बदलकर मोबाइल से फॉर्म को भर सकते है।
आईये जानते है कैसे क्या करना है :-
- सबसे पहले इंटरनेट को ऑन करें।
- मोबाइल के क्रोम ब्राउज़र को ओपन करें।
- ऊपर के राइट साइड का कोना में 3 डॉट है उससे टच करें।
- अब नीचे में Desktop Site लिखा हुआ है।ठीक उसके बगल में एक बॉक्स बना हुआ है। उस बॉक्स में क्लिक करें।
- आपका मोबाइल स्क्रीन कंप्यूटर मोड में आ गया है।
- अब आपका मोबाइल Jharkhand Academic Council का वेबसाइट पर ऑनलाइन काम करने के लिए तैयार हो गया है ।
(इस वेबसाइट पर अधिक जानकारी पाने के लिए tusu99 पर क्लिक करें )
कैसे ऑनलाइन भरें।
बहुत बार मन में ये उत्सुकता और जिज्ञासा उत्पन्न होती है की कैसे Jharkhand Academic Council द्वारा आयोजित कक्षा 8 वीं बोर्ड परीक्षा का ऑनलाइन आवेदन सही से भरें। जानकारी के अभाव या भूलवश गलती हो जाने पर फाइनल सब्मिट के बाद सुधारने में काफी कठिनाई होती है। इन आसान टिप्स को फॉलो करके त्रुटिरहित आवेदन भर सकते है।
- सर्वप्रथम नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
- https://jac.jharkhand.gov.in/jac/
- क्लिक के बाद कुछ इस तरह से नजर आएगी। अब class 08 exam form || 2024 पर पुनः क्लिक कीजिए।
- अब आपको ऐसा दिखेगा। For Principle के सामने के हरा Click Here To Login बटन पर क्लिक करें।
- इसको क्लिक करते ही पुनः एक नया पेज आएगा। अवलोकन के लिए फोटो नीचे दी गई है। कक्षा 8 की परीक्षा हेतु ऑनलाइन प्रपत्र भरने के लिए User ID और Password विद्यालय को उपलब्ध कराया गया है। कॉलम में User ID और Password लिखें और ब्लू बटन में Sign In लिखा हुआ है उस पर क्लिक करें।
Jac बोर्ड में 8वीं कक्षा का फॉर्म Online कैसे भरे ? Jharkhand Academic Council के वेबसाइट पर जाकर बिलकुल आसान तरीका से सारा कार्य कर सकते है। उम्मीद है आप यहां तक अच्छे से सीख चुके है। इससे आगे की चरण नीचे दी गयी है।
Jharkhand Academic Council का रिजल्ट देखने के लिए यहां पर क्लिक करें।
Login के बाद सर्वप्रथम चार बॉक्स, चार रंगों में दिखाई देगा। इस बॉक्स में छात्र की संख्या उतनी ही दिखाई देगी जितनी स्टूडेंट का अभी तक फॉर्म भरा जा चूका है।
STEP-1 Add Students
- लॉगिन होने के पश्चात कुछ इस प्रकार से पेज दिखेगा। इस पेज पर Add Students में क्लिक करें ( कंप्यूटर में बायीं ओर एवं मोबाइल से करने पर ऊपर के बायीं कोना में 3 डॉट है उस पर टच करें।)
- अब Fill The Form Below लिखा हुआ के नीचे Students का सारा डिटेल्स को भर दीजिये।
- अब Student Data को भरने के बाद स्टूडेंट का फोटो और हस्ताक्षर को (50kb Max file size limit) अपलोड करें और अंत में Submit बटन पर क्लिक कर दीजीए ।
फोटो और हस्ताक्षर का साइज को 50 KB से कैसे कम करें।
फोटो 50 KB से अधिक होने पर नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके फोटो की साइज को 50 KB से कम कर सकते है। यहां उल्लेख करना जरुरी है की इस लिंक से फोटो की गुणवत्ता में कोई कमी नहीं आएगी।
PHOTO & SIGNATURE 🔽 MB – KB
इस प्रकार से प्रथम चरण का पंजीयन सफलता पूर्वक सम्पन्न हो गया।
STEP-2 Student Checklist
अब Student Checklist में 2 बटन दिखेगा। Print Checklist और Print All Checklist . यहां पर स्टूडेंट डेटा को चेक कीजिए। अगर त्रुटि हो तो सुधारें और प्रिंट निकाल लीजिए।
(NOTE:- यहां पर प्रिंट का आर्डर देना जरुरी है लेकिन Print की कॉपी निकालने की कोई आवश्यकता नहीं है।)
STEP-3 Exam Form Submission
अब पुनः Exam Form Submission में जाएं। अब यहां पर भी 2 तरह का विकल्प मौजूद है। Submit Exam Form पर क्लिक करने से एक बार में एक स्टूडेंट का एवं Submit All Exam में क्लिक करने पर एक साथ विद्यालय के सभी बच्चों का फॉर्म सबमिट हो जाएगी।
SET-4 Consolidated List
फॉर्म भरने की समस्त प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। अब इस Consolidated List से विद्यालय के आठवीं बोर्ड के छात्रों का Print पर क्लिक कर इस दस्तावेज को फाइल में सुरक्षित रखें।