J-Guruji App से अब विद्यालय को सारी डिजीटल ई-कन्टेन्ट मिलेगी

J-Guruji App एक परिचय :

इस ऐप्प के माध्यम से झारखण्ड सरकार का उद्देश्य है कि प्रत्येक विद्यार्थी की शैक्षिक यात्रा हर आयाम में निर्देशित, समर्थित और समृद्ध हो । इसके लिए शिक्षकों और छात्रों को अब J-Guruji App डाउनलोड करना आवश्यक होगा। J-Guruji App एक ऐसा प्लेटफॉर्म प्रदान करता है जिसमे छात्रों को अनुकूलित 360 डिग्री लर्निंग और मॉनिटरिंग देता है। इस प्लेटफॉर्म के चार उपयोगकर्ता है । विद्यार्थी, शिक्षक, विद्यालय व्यवस्थापक और अधिकारी हैं। इसका शुभारम्भ 10 अक्टूबर को हुआ है।

This image has an empty alt attribute; its file name is j-guruji.jpeg

आइये जानते है J-Guruji App क्या है?

WhatsApp Channel Join Now

J-Guruji App एक बहुमुखी मंच है। विद्यालयों के शैक्षिक वातावरण को सुदृढ़ करने के लिए ये वेबसाइट और मोबाइल एप्लिकेशन ( J-Guruji App) दोनों के माध्यम से सामान सुविधाएँ प्रदान करेगा । JCERT द्वारा अनुमोदित की गई पाठ्य सामग्री यथा e-Books, Audio Books, e-Pub ये सभी इसमें उपलब्ध रहेगा। इसके अलावे इस ऐप पर डिजिटल कक्षावार, विषयवार एवं अध्यायवार वीडियो, नोट्स, आकलन से संबंधित विभिन्न प्रकार के सामग्री, प्रतिदिन के समाचार, क्विज और अन्य संसाधन उपलब्ध होंगे।

J-Guruji App क्यों जरुरी है ?

PROJECT RAIL के तहत संचालित किये जा रहे साप्ताहिक जाँच परीक्षा के प्रश्न-पत्र 15 नवंबर के उपरांत, J-Guruji App के माध्यम से ही उपलब्ध होगा । वर्तमान में साप्ताहिक जाँच परीक्षा के प्रश्न-पत्र, प्रतिदिन के समाचार और क्विज इत्यादि का प्रेषण Whatsapp ग्रुप के माध्यम से किया जा रहा है। इसलिए इसमें डाउनलोड करके इस पर रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक है।

J-Guruji App को डाउनलोड करने और इसमें पंजीयन करने की विधि :

STEP-1 सर्वप्रथम इंटरनेट को ऑन कीजिए और इस लिंक को टच (क्लिक) करके गूगल प्ले स्टोर पर जाइये।

STEP-2 उसके पश्चात Google Play Store पर J-Guruji App टाइप करें

 J-Guruji App

STEP-3 इससे डाउनलोड कीजिए। ऐप्प का इस्तेमाल करने के लिए कुछ कंडीशन को अप्लाई करना होता है। आप परमिशन को allow कीजिए।

STEP-4 ओपन करने के बाद कुछ ऐसा दिखेगा।

STEP-5 ऐप्प खोले और Select रोल में Teacher पर जाए।Teacher लिखा हुआ के दाहिनी ओर अ /A लिखा हुआ है। उससे आप हिंदी को English में और English को हिंदी में कर सकते हैं।

STEP-6 please input your evv User ID में आपका ई विद्यावाहिनी में इस्तेमाल होने वाले वाला टीचर ID को दीजिए और Password में भी उसी पासवर्ड को दीजिए।

STEP-7 आप लॉगिन हो गए है। ऊपर में बायीं ओर आप नाम को देख लीजिए।

STEP-8 आपको स्क्रीन में Dashboard और Teaching Units लिखा हुआ दिखेगा। सिंपल आपको Teaching Units में जाना है।

STEP-9 अब आपको क्लास चूज करना है।

STEP-10 अब आप अपनी पसंद के विषय का चयन करे।

SEP-11 अब उस पाठ का चयन करे, जिसका आप अध्ययन-अध्यापन करना चाहते है।

STEP-12 चयन पाठ्य सामग्री का प्रकार को चयन करे।

साप्ताहिक जाँच परीक्षा का प्रश्न-पत्र, प्रतिदिन का समाचार, और क्विज कहाँ से प्राप्त करे ?

जैसा की ऊपर में बता चुके है की 15 नवंबर के बाद समस्त डिजिटल ई कन्टेन्ट इसी ऐप्प पर उपलब्ध होगी। व्हाट्सप्प के ग्रुप पर प्रेषित नहीं की जाएगी। यही से डाउनलोड करना है।

STEP-1 सर्वप्रथम PROJECT RAIL के तहत संचालित किये जा रहे साप्ताहिक जाँच परीक्षा के प्रश्न-पत्र, प्रतिदिन के समाचार और क्विज के लिए नीचे की तीन डॉट पर जाएं।

STEP-2 तीन डॉट को टच करने के बाद आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देगा उसमें RAIL लिखा हुआ पर क्लिक करना है ।

STEP-3 RAIL को क्लिक करते ही साप्ताहिक जाँच परीक्षा का तिथि दिखाई देगा ।

STEP-4 उस तिथि में क्लिक करके आप प्रश्नपत्र को डाउनलोड कर सकते है।