GPF Statement 2024|GPF Balance | GPF Pay Slip 2024 कैसे निकालें ? एक सम्पूर्ण जानकारी।


(gpf statement gpf balance gpf pay slip)

Income Tax भरना हो या GPF से Advance लेना हो। उसके लिए उस Financial Year का Salary Statement की आवश्यकता होती है। GPF Statement-GPF Balance -Gpf Pay Slip इसके अलावे और कई सुविधाएं सरकार के कर्मचारी सेवा पोर्टल (Employee portal) पर Online मौजूद है। जानकारी के अभाव में हम इन सुविधाओं से वंचित रह जाते है। इस ब्लॉग से GPF Statement | GPF Balance | GPF Slip | GPF Statement Download | GPF Interest Rate | GPF Advance Apply | GPF Pay Slip | GPF Login आदि की संपूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे। अतः शुरू से अंत तक अवश्य पढ़ें।

WhatsApp Channel Join Now

Table of Contents

GPF-General Provident Fund (सामान्य भविष्य निधि) क्या है ?

सामान्य भविष्य निधि (General Provident Fund) एक निवेश योजना है जो सरकार द्वारा प्रबंधित की जाती है। यह योजना पेंशन प्रदान करने के लिए होती है। सामान्य भविष्य निधि (GPF-General Provident Fund) योजना के तहत नियमित अवधि में निवेश करके अपने भविष्य के लिए एक पेंशन निधि बना सकते हैं। इसके तहत, सरकार निवेश के लिए एक निश्चित राशि का गारंटीकृत रिटर्न प्रदान करती है।

सामान्य भविष्य निधि 01 अक्टूबर 1948 से प्रभावी है। GPF में निवेशकों को पेंशन अर्थात निधि प्राप्त करने के लिए नियमित अवधि में निवेश करना होता है, जिससे उनके बाद के जीवन की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित होती है। यह योजना सरकारी कर्मचारियों, स्वरोजगारी व्यक्तियों, निजी क्षेत्र के कर्मचारियों और अन्य व्यक्तियों के लिए उपलब्ध होती है।

GPF Rules क्या है ?

GPF Statement-GPF Balance-GPF Pay Slip जानने से पूर्व इसके नियम एवं शर्तों को जानते हैं। स्थायी पेंशन प्रदायी एवं गैर पेंशन प्रदायी सेवा में सरकारी सेवक तथा अस्थायी सरकारी सेवक , जिन्होंने एक वर्ष की सेवा पूरी कर ली है और जिनकी सेवा शर्तें अभिनिर्धारित करने में राज्य सरकार सक्षम हैं , उनके लिए न्यूनत्तम अभिदान करना आवश्यक होगा। GPF 41 -10 /2014 (पार्ट २ ) 258 / भविष्य निधि 29-01 -2016 के नियम (11 (1 ) को विलोपित करते हुए अंशदान मासिक पारित विपत्र (मूल वेतन + ग्रेड पे ) का न्यूनत्तम 6 % से 100 % तक अभिदान है।

GPF Full Form क्या है ?

GPF एक संक्षिप्त नाम है। GPF का पूरा नाम General Provident Fund है। हिंदी में इसको “सामान्य भविष्य निधि ” कहा जाता है।

GPF Statement-GPF Balance-GPF Pay Slip

GPF Registration कैसे करें ?

अगर आपका GPF संख्या नया है या अभी तक पंजीकृत नहीं है तो सर्वप्रथम कर्मचारी सेवा पोर्टल पर पंजीकृत करना होगा। पंजीकृत करने के लिए नीचे दी गई आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक कीजिए।

https://jkuber.jharkhand.gov.in/emp/frmRegister.aspx

GPF नंबर , स्थायी मोबाइल नंबर , जन्म तिथि और याद रहने लायक पासवर्ड को दो बार लिखते हुए पंजीकृत कीजिए । पंजीकृत करते वक़्त जिस मोबाइल नंबर का उल्लेख करना चाहते है उसको अपने पास रखें । उस नंबर में एक OTP आएगी। उस OTP को दर्ज करके रजिस्टर बटन में क्लिक कर दीजिये।
इन चरणों को पूरा करते ही GPF में खाता पंजीकृत का कार्य सफलता पूर्वक संपन्न हो जाएगी ।

अधिक जानकारी के लिए नीचे में डाउनलोड करने का ऑप्शन दी गई है उस पर क्लिक करके मेनुअल पढ़ सकते है।

GPF Login कैसे करें ?

सामान्य भविष्य निधि (General Provident Fund ) में Login करने के लिए नीचे के चरणों का अनुसरण कीजिए।

GPF Statement-GPF Balance-GPF Pay Slip
  • क्लिक करने के बाद GPF Number और उसके नीचे की कॉलम में पासवर्ड को लिखिए।
GPF Statement-GPF Balance-GPF Pay Slip
  • पासवर्ड के नीचे अंग्रेजी अक्षर और संख्या लिखा हुआ है। उससे हूबहू लिखकर लॉगिन में टेप कीजिए।
  • इस प्रक्रिया को अपनाकर आप लॉगिन हो सकते है ।
GPF Statement-GPF Balance-GPF Pay Slip

GPF Interest Rate क्या है ?

सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष GPF का Interest Rate की घोषणा करती है। वर्ष 1993-94 से 2022 -23 तक सामान्य भविष्य निधि का ब्याज दर निम्नलिखित है।

  • 1993-94 12.00%
  • 1994-95 12.00%
  • 1995-96 12.00%
  • 1996-97 12.00%
  • 1997-98 12.00%
  • 1998-99 12.00%
  • 1999-00 12.00%
  • 2000-01 12%
  • 2001-02 9.50%
  • 2002-03 9.50%
  • 2003-04 9.50%
  • 2004-05 9.50%
  • 2005-06 8.50%
  • 2006-07 8.50%
  • 2007-08 8.50%
  • 2008-09 8.50%
  • 2009-10 8.50%
  • 2010-11 9.50%
  • 2011-12 8.25%
  • 2012-13 8.50%
  • 2013-14 8.75%
  • 2015-16 8.80%
  • 2016-17 8.65%
  • 2017-18 8.55%
  • 2018-19 8.65%
  • 2019-20 8.50%
  • 2020-21 8.50%
  • 2021-22 8.10%
  • 2022-23 8.15%

(अधिक जानकारी के लिए Tusu99.com पर क्लिक करें )

GPF Pay Slip कैसे प्राप्त करें ? GPF Statement GPF Balance GPF Pay Slip)

GPF Pay Slip निकालने की विधि नीचे दी गई है। इसका अनुसरण करते हुए इनकम टैक्स या लोन के लिए या अन्य कार्यार्थ सैलरी पे स्लिप को डाउनलोड कर सकते है :- (GPF Statement-GPF Balance -GPF Pay Slip)

  • सबसे पहले Login कीजिए।
  • मोबाइल 📱में देखने के लिए Menu पर क्लिक कीजिए।
  • अब बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे।
  • इसमें Salary Slip पर क्लिक कीजिए।
  • कंप्यूटर में लॉगिन करने पर मेनू बार में एक साथ कई विकल्प दिखाई देंगे। Salary Details पर क्लिक कीजिए। यहां Salary Slip का विकल्प है।
GPF Statement-GPF Balance-GPF Pay Slip
  • Salary Slip पर क्लिक करते ही GPF number और Financial Year दिखाई देगा।
GPF Statement-GPF Balance-GPF Pay Slip
  • जिस Financial Year का सैलरी स्लिप चाहिए उससे सेलेक्ट कीजिए और search पर क्लिक कीजिए।
  • अब उस Financial Year के सभी वेतन भुगतान का डेटा दिखाई देगा।
  • Control no. के नीचे क्लिक करके Salary Slipनिकाल सकते है।
GPF Statement-GPF Balance-GPF Pay Slip

GPF Balance कैसे ज्ञात करें ?

GPF Statement-GPF balance -GPF Pay slip में Pay Slip कैसे निकलना है सीख गए। अब GPF में आज तक की कुल जमा राशि को ज्ञात करने की विधि को सीखेंगे।

  • GPF Balance जानने के लिए सबसे पहले इस आधिकारिक वेबसाइट https://jkuber.jharkhand.gov.in/emp/Default.aspx पर क्लिक कीजिए ।
  • अब GPF Number और Password डालकर लॉगिन किजिए ।
  • मेनू बार के GPF Account पर क्लिक किजिए।
  • सबसे नीचे Current GPF Ac Balance लिखा हुआ है, उसमे क्लिक किजिए।
  • अब GPF No. प्रदर्शित होगा एवं ठीक उसी के सामने Show Statement का बटन है। उस पर क्लिक किजिए।
  • क्लिक करते ही अभी तक का GPF Closing Balance दिखाई देगा।

GPF Statement / Salary Statement / GPF Statement Downloadकैसे निकालें ?

GPF Statement-GPF Balance -GPF Pay slip में Pay Slip कैसे निकलना है सीख गए। अब GPF में जमा राशि को ज्ञात करने की विधि के बारे जानेंगे।

Income Tax भरने के लिए उस Financial Year का Salary Statement की जरुरत होती है। आइये जानते है की कैसे Salay Statement को Download करें।

  • कर्मचारी पोर्टल के इस लिंक https://jkuber.jharkhand.gov.in/emp/Default.aspx पर क्लिक कीजिए ।
  • GPF Number और Password डालकर लॉगिन किजिए ।
  • Menu में जाकर Salary Slip पर क्लिक किजिए।
  • अब GPF नंबर और उससे आगे Financial Year दिखाई देगा। Financial Year को अपने कार्य अनुरूप बदल सकते है।
  • अब उसके नीचे Search का बटन है उससे क्लिक किजिए।
  • Search बटन के सामने Download All Salary स्लीप दिखाई देगा। उसके बगल में देखने या डाउनलोड करने का दो बिकल्प दिखाई देगा। प्रथम Excel और द्वितीय Print का ।
  • प्रथम Excel में क्लिक करने पर Excel के एक पेज में सभी माह का डेटा दिखाई देगा। आप प्रिंट निकाल सकते है।
  • द्वितीय Print में क्लिक करने पर अलग-अलग माह का अलग-अलग पेज पर दिखाई देगा। आप इससे भी डाउनलोड और प्रिंट कर सकते है।

अभी तक GPF Statement-GPF Balance-GPF Pay Slip को कैसे डाउनलोड और प्रिंट करना है सीख चुके।

GPF Advance क्या होती है ?

GPF में जमा राशि का शर्तों के अधीन अधिकत्तम तीन चौथाई अग्रिम के रूप में निकासी कर सकते है। यही GPF Advance कहलाती है। अप्रत्यर्पणीय अग्रिम निधि निम्नलिखित विशेष प्रयोजन के लिए स्वीकतृ किये जा सकते है-
(क ) विवाह
(ख ) उच्चत्तर शिक्षा ( बशर्तें की शिक्षा क्रम तीन वर्ष से कम का न हो )
(ग) भवन निर्माण

GPF Statement-GPF Balance-GPF Pay Slip

GPF Advance Apply कैसे करें ?

Advance का अर्थ अग्रिम होता है। जैसा की पूर्व में बताया जा चूका है की सरकारी कर्मचारियों को तीन तरह का अग्रिम प्राप्त करने का प्रावधान है।

(क) गृह निर्माण :- कर्मचारी द्वारा अपने या संयुक्त रूप से पति / पत्नी के स्वामित्व वाले प्लॉट पर एक नए भवन का निर्माण या खरीदना या पुनर्निर्माण।

(ख) विवाह :- अभिदाता के पुत्र एवं पुत्री के विवाह के लिए अथवा अभिदाता के पुत्र / पुत्री नहीं रहने पर उस पर निर्भर किसी अन्य महिला सम्बन्धी के लिए ही अग्रिम अनुमान्य है। अग्रिम को दहेज़ के रूप में खर्च नहीं किया जा सकता है।

(ग) उच्चत्तर शिक्षा :- अभिदाता पर निर्भर उसकी संतान की भारत में माध्यमिक स्तर से आगे की शिक्षा के लिए ही अग्रिम अनुमान्य है, बशर्तें की शिक्षा का क्रम तीन वर्ष से कम का न हो।
उक्त कार्य हेतु अग्रिम पाने के लिए कर्मचारी सेवा पोर्टल पर Online आवेदन की प्रक्रिया पूरी करनी होती है।

अग्रिम प्राप्त करने की ऑनलाइन प्रक्रिया निम्न प्रकार है :-

  • इस ऑफिशियल वेबसाइट https://jkuber.jharkhand.gov.in/emp/Default.aspx पर क्लिक कीजिए ।
  • GPF Number और Password लिखकर लॉगिन कीजिए ।
  • अगर आप कंप्यूटर में कर रहे है तो मेनूबार के GPF Advance में क्लिक कीजिए।
  • क्लिक करते ही पॉपअप स्क्रीन में Apply GPF Advance का ऑप्शन नजर आएगी।
  • मोबाइल से अप्लाई करने पर Menu में क्लिक कीजिए फिर Apply GPF Advance पर जाकर Apply कीजिए।
  • Apply GPF Advance में क्लिक करने पर आपके खाते से अधिकत्तम कितनी राशि अग्रिम में निकासी कर सकते है ये बॉक्स के नीचे लाल रंग से अंकित रहेगी।
  • इससे पूर्व Apply GPF Advance के लिए अग्रिम प्राप्त करने का कारण दर्ज करनी होगी।
  • राशि अंकित करने के बाद उसका Priview देखा जा सकता है।
  • Priview देखने के बाद Apply बटन पर क्लिक कीजिए।
  • Apply के बाद तीन कॉपी में प्रिंट निकाल कर DDO को दीजिए।
  • Apply करने के बाद भी एडिट कर संशोधन कर सकते है।
  • Status of GPF Advance में जाकर बिल की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

क्या आप जानना चाहते है की Udise Plus Data Entry कैसे करते है ? यहां क्लिक करें।

निष्कर्ष :-

इस ब्लॉग का मकसद सरकारी कर्मचारियों का जानकारी को बढ़ावा देना एवं सरकार द्वारा दी गई लाभ और सुविधाओं को सम्बंधित तक पहुँचाना है। उम्मीद है एक ही स्थान पर (GPF Statement | GPF Balance | GPF Pay Slip | GPF Advance | GPF Registration & Login | GPF Statement Download ) की समस्त जानकारी प्राप्त हो गई होगी।