Bhringraj Oil | भृंगराज तेल

Bhringraj Oil (भृंगराज तेल)

क्या असमयिक बाल पकने से परेशान है? बाल टूटने की समस्या है ? क्या बाल दोमुहाँ बन रहा है? सिर में खुजलाहट होती है? बाल न घने और न ही सिल्की है ? बालों में रूखापन रहता है? अगर इनमे कोई भी समस्या हो तो आपको तेल खरीदने की नहीं अपितु घर में बना शुद्ध तेल बनाकर लगाने की आवश्यकता है। उसका नाम है ” भृंगराज तेल (Bhringraj Oil) “। यह तेल बालों को संपूर्ण पोषण देता है।इसके लगातार प्रयोग से वांछित परिणाम प्राप्त हो सकते है। अपने गुणों की वजह से आयुर्वेद में इससे ” केशराज ” कहा गया है।

bhringraj oil
भृंगराज का पौधा

घर में बनाएं भृंगराज तेल (Make Bhringraj Oil at Home):

घर में बना भृंगराज तेल (Bhringraj Oil बालो की समस्या को सदा के लिए जड़ से ख़त्म करने में चमत्कारिक रूप से मदद करती है । पढ़कर चौंकिए नहीं ! बिलकुल सत्य है। आज की इस हेल्थ टिप्स द्वारा हम तेल बनाने की नुस्खा बताएँगे। बड़ी -बड़ी हर कम्पनी इस तेल को बनाती है। खरीदी गई तेल उतनी फायदेमंद नहीं होती है। बहुत बार वो नुकसान का कारण बनती है। इस तेल को बनाना बिलकुल ही आसान है। ऊपर का चित्र को ध्यान से देखें। आपके आसपास ही कहीं न कहीं ये पौधा मौजूद है। ग्रामीण इलाकों में बहुतायात मात्रा में पाई जाती है। क्षेत्र के हिसाब से इससे अलग अलग नामों से जाना जाता है।

WhatsApp Channel Join Now

(अधिक जानकारी हेतु tusu99.com अवश्य विजिट करे।)

भृंगराज तेल (Bhringraj Oil) बनाने की विधि | Method of Making Bhringraj Oil :-

घर में बनाएं भृंगराज

नीचे वर्णित सामग्री की मात्रा और बनाने की विधि कही और से सुनकर या पढ़कर नहीं है। हम खुद घर में तेल बनाए है और अपने सार्थक परिणाम, अनुभव के आधार पर बता रहे है। लाभ पाने हेतु इससे आप जरूर आजमाएँ। अनेक औषधीय गुणों से भरपूर भृंगराज तेल बालों की कई समस्‍याओं को दूर करने की क्षमता रखता है। घर में बनाई गई तेल बालों के लिए अमृत है। भृंगराज पौधा के साथ और कई प्रकार की सामग्री मिलाया जाता है जिसके कारण ये भृंगराज से “महाभृंगराज तेल ” तेल बन जाता है। बनाने की सरल विधि इस प्रकार है:-

  • सर्वप्रथम एक मुट्ठी भृंगराज पौधा लेंगे। जड़ के ऊपरी भाग में उससे काट देंगे।
  • पौधा की पत्ती सुखी हुई और सड़ी हुई नहीं रहनी चाहिए।
  • उससे डाली सहित धोकर छाया में पानी सुखाएं।
  • जब अच्छे से पानी सुख जाए साफ चाक़ू से बारीकी काटें।
  • नीम का 30 -35 पत्ता ।
  • कढ़ी का 30 -35 पत्ती ।
  • दो चम्मच मेथी ।
  • दो चम्मच मंगरैला।
  • उड़हूल का 4-5 पत्ता ।
  • उड़हुल का 2-3 फूल ।
  • 3 से 4 आवंला।
  • इन सभी को छोटे आकार में बारीकी से काटें।
  • अब सभी को अच्छे से मिक्स करना है ।
  • बर्तन में आधा लीटर नारियल का तेल डालें। वर्तन में पानी नहीं रहना चाहिए।
  • तेल के ऊपर मिक्स किए हुए सभी सामग्री को डाल दीजिए। अब सबसे कम धीमी आंच में पकने दीजिए।
  • बीच- बीच में चम्मच से पत्ता को ऊपर नीचे करते रहिए।

अब धीरे धीरे डबकने दीजिए जब तक कि पत्ता क्रंची/ कुरकुरे नहीं हो जाते है। पत्ता को चम्मच से उठाकर अंगुली से दबाइये। अगर दबाने से पत्ता टूटकर चूर हो जा रहा है। तेल का रंग हरा हो गया है। समझ जाइए तेल बनकर तैयार हो गया है।
अब वर्तन को नीचे उतार दीजिए। ठंडा होने पर पतला सूती कपड़ा में छानिए। छानने के बाद पूजा वाला 3 कपूर को डाल दीजिए।अब शुद्ध तेल तैयार है।

Bhringraj Oil

भृंगराज तेल लगाने की विधि:-

इस प्रकार से घर में तैयार शुद्ध Bhringraj Oil | भृंगराज तेल को अंगुली के आगे की भाग को डुबोकर सर में अच्छे से 5 से 10 मिनट तक मालिश करें। सप्ताह में 2 से 3 दिन प्रयोग करें। 3 घंटे के बाद अच्छे शैम्पू से धोये। रात को लगाकर सवेरे धोना ज्यादा लाभदायक है। कुछ महीनों के पश्चात आपको फर्क महसूस होने लगेगा।

(अधिक हेल्थ टिप्स की जानकारी के लिए नीचे की बटन पर क्लिक करें )

भृंगराज तेल के फायदे | Bhringraj Oil Benefits

बालो के लिए वरदान है ” भृंगराज तेल “। इससे एक नहीं अनेक फायदे है। भृंगराज का तेल (Bhringraj Tail) में हेल्दी बालों के लिए जरूरी सभी प्रकार के विटामिन और खनिज भरपूर मात्रा में पाई जाती है। इसमें विटामिन D, E , मैग्नीशियम, कैल्शियम के अलावे आयरन भी अच्छी मात्रा में पाई जाती है।

भृंगराज तेल से निम्नलिखित लाभ प्राप्त होती है :-

  • ये 100 % आयुर्वेदिक है।
  • इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है।
  • बालों को जड़ से मजबूती प्रदान करता है।
  • असमय सफ़ेद हो रहे बालों को सफ़ेद होने की गति को कम या रोक सकता है। यहां ये कहना की सफेद होने से रोकता है ये दावा उचित नहीं है।
  • सम्पूर्ण पोषक तत्व मौजूद रहने के कारण बाल घने , काले और लम्बे करने में तेल सहायता प्रदान करती है।
  • झड़ने की समस्या से छुटकारा मिल सकती है।
  • इस तेल में रोगाणुरोधी और एंटीफंगल गुण होते हैं। ये रूसी को कम या दूर करने में मदद कर सकते हैं।
  • तेल के लग्गतार प्रयोग से बाल को सॉफ्ट और सिल्की बनाने में मददगार साबित हो सकती है।
  • सिर पर अच्छे से मालिश करने पर तनाव को कम करती है।
  • सरदर्द में भी लाभदायक होती है।

नोट :- ध्यान रहे कि Bhringraj Oil (भृंगराज तेल) के ये सभी फायदे व्यक्तिगत होते हैं और यह संभावना है कि यह हर किसी के बाल या त्वचा के लिए उपयुक्त ना हो। सबसे अच्छा है कि आप इसे उपयोग करने से पहले अपने चिकित्सक से उचित राय परामर्श अवश्य करें।

Bhringraj Oi

Buy Bhringraj Hair Oil Online At Best Price In India :-

आप ऐसे स्थानों पर निवास करते है जहाँ पर भृंगराज का पौधा सुलभ नहीं हो। घर पर तैयार करने में असहज है। ऐसे में आयुर्वेदिक दुकानों से या ऑनलाइन द्वारा Bhringraj oil मँगा सकते है। हम आपको भारत का सबसे सर्वश्रेष्ठ किफायती कीमतों (Online At Best Price In India) वाले सबसे बेहतरीन कम्पनी का प्रोडक्ट वाला ऑनलाइन लिंक उपलब्ध करा रहे है। आप आसानी से इस लिंक को क्लिक करके ऑनलाइन Online Bhringraj oil खरीद सकते है। साथ ही इस प्रोडक्ट पर दिया गया छूट का लाभ प्राप्त कर सकते है।

Brand

Quantity

Price

Buy Link

100 ML

₹150

100 ML

₹147

200 ML (Pack of 2)

₹240

पतंजलि भृंगराज तेल

पतंजलि भृंगराज तेल एक जानामाना नाम है। नाम सुनकर ही लोग इस प्रोडक्ट पर विश्वास करते है।ऊपर का टेबल में कीमत और खरीदने का लिंक उपलब्ध है।

बैद्यनाथ भृंगराज तेल

अत्यंत पुराना और विश्वसनीय कम्पनी है। आयुर्वेद बोलने से सबसे पहले लोगों की जुबां पर वैद्यनाथ का नाम आता है। जैसा नाम वैसा काम। आप बेशक इस उत्पाद को खरीद सकते है। यह कम्पनी 1917 में बनी थी।औषधीय गुणों से भरपूर वैद्यनाथ के इस Bhrinraj Oil को बालों के स्वास्थ्य के लिए उपयोग में लाया जा सकता है।

अब मोबाइल से नहीं, बालों से खेलें !
अब मोबाइल से नहीं, बालों से खेलें !