अखिल झारखण्ड प्राथमिक शिक्षक संघ का एक शिष्टमण्डल ने मुख्य सचिव से वार्ता किया। शिष्टमण्डल द्वारा विभागीय मार्गदर्शन 770 की खामियों और कोर्ट ऑर्डर के प्रतिकूल होने के तथ्यों से मुख्य सचिव को अवगत कराया । संघ ने मुख्य सचिव से हस्तक्षेप कर विषय को निष्पादित करने की मांग रखी। मुख्य सचिव ने कहा कि पूरे विषय पर वे विभाग से बात करेंगे। संघ से तमाम तथ्यों के आलोक में समाधान की दिशा में ठोस कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
Please click Here : tusu99
सरप्लस ट्रांसफर के संबंध में संघ अपना पक्ष रखते हुए मुख्य सचिव से कहा की विद्यालय शिक्षक विहीन हो जायेंगे। कुछ विद्यालय में विषय आधारित शिक्षकों की कमी हो जाएगी साथ ही ये सूचि विसंगतिपूर्ण है।संघ द्वारा इस पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गई है।
प्रतिनिधिमंडल में अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी, महासचिव राम मूर्ति ठाकुर, प्रवक्ता नसीम अहमद, उपाध्यक्ष दीपक कुमार दत्ता, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार, रांची जिला अध्यक्ष सलीम सहाय तिग्गा, सरायकेला खरसावां जिला महासचिव मानिक प्रसाद सिंह एवं डी एन साहू शामिल थे