सोलर पैनल(Solar Panel) Free Solar Panel Registration Form Online
सरकार ग्रीन एनर्जी (Green Energy) को बढ़ावा देने के लिए सोलर पैनल (Solar Panel) पर सब्सिडी (Solar Subsidy) दे रही है। छत पर सोलर पैनल लगाकर महँगी बिजली बिल से छुटकारा पा सकते है और आँखमिचौली बिजली की निर्भरता से मुक्ति पा सकते है। इसके लिए फ्री सोलर पैनल रजिस्ट्रेशन फॉर्म Online भरने की जरुरत है।
सोलर पैनल से प्राप्त होने वाली ऊर्जा सूर्य की किरणों से आती है। यह एक प्राकृतिक स्रोत है। आर्थिक दृष्टि से भी बहुत लाभकारी है। बिजली के बिना जब हमारी मोबाइल ऑफ हो जाती है तब सबसे ज्यादा पीड़ा होती है। हम तनाव में आ जाते है। इस प्रकार से सोलर पैनल हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं।
फोटो: घर की छत में सोलर पैनल
सोलर पैनल्स प्राइस
सरकार बिजली पर निर्भरता को कम करने और सोलर ऊर्जा स्रोत देश को आत्मनिर्भर बनाना चाहती है। इसके लिए ग्रामीण और शहरी इलाकों में रहने वाले लोगों को शर्तों के साथ सब्सिडी पर सोलर पैनल दे रही है।(Free Solar Panel Registration Form Online)
सोलर पैनल (Solar Panel) सिलिकॉन सेल्स के बनाए जाते हैं। जब भी सूर्य का प्रकाश सोलर पैनल से टकराता है सोलर सेल में इलेक्ट्रॉन गति करने लगता है जिसके कारण बिजली का प्रवाह शुरू हो जाता है।
सरकार द्वारा घर की छत में सोलर पैनल (Solar Panel) का सेटअप लगाने की कुल खर्च का 40 प्रतिशत छूट देती है। सरल भाषा में कहें तो कुल कीमत का लगभग आधा पैसा का छूट प्रदान करती है। इसका लाभ भारत के सभी नागरिक प्राप्त कर सकते है ।
घर पर 2 किलोवॉट का सोलर पैनल लगवाने में करीब 1.20 लाख से 1.25 लाख तक खर्च हो सकते है। इसमें 40 प्रतिशत का सब्सिडी सरकार प्रदान करेगी, अर्थात इसमें 48 हजार से 50 हजार तक का सब्सिडी मिलेगी।
सोलर पैनल पर सब्सिडी के लिए आवेदन कहाँ और कैसे करें ? (Free Solar Panel Registration Form Online)
छत पर सोलर पैनल कैसे लगाएं ?
सोलर पैनल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ऐसे करे:-
इन सभी प्रश्नों का उत्तर एक ही है। आपको सरकार का ऑफिशियली वेबसाइट पर विजिट करनी होगी। कैसे ? ये जानकारी नीचे दे रहे है।
Apply for Solar Rooftop
सर्वप्रथम इस लिंक पर क्लिक करें। (Free Solar Panel Registration Form Online)
इसके बाद Register Here पर क्लिक करके पंजीयन करें।
उसके बाद कुछ इस प्रकार का पेज दिखेगा। उसमे दिए गए कॉलम को भरकर पंजीयन पूर्ण करें।
निम्नलिखित के साथ पोर्टल में पंजीयन करें:-
(Free Solar Panel Registration Form Online)
- सबसे पहले अपना राज्य चुनें।
- अपनी विद्युत वितरण कंपनी का चयन करें।
- अपना बिजली उपभोक्ता नंबर दर्ज करें।
- मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- ईमेल दर्ज करें।
- पोर्टल में दिए निर्देशों का पालन करें।
जब पंजीयन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी कुछ इस तरह का पेज दिखेगा। यहां पर Registered Consumer Account Number और Registered Mobile नंबर को लिखने के बाद हरा बटन जहाँ पर Login लिखा हुआ उसमे क्लिक करें।।
(ऐसे ही अधिक जानकारी के लिए tusu99 पर क्लिक करें )
लॉगिन के लिए इलेक्ट्रिक कंज्यूमर नंबर और मोबाइल नंबर को डालकर क्लिक करते ही Login to Apply for Rooftop Solar का कुछ इस प्रकार से पेज शो करेगा। पंजीयन करने वक़्त जिस मोबाइल नंबर और ईमेल को दर्ज किये थे, उनमे एक OTP जाएगा । उस OTP को नीचे की बॉक्स में डालें और पुनः Login बटन पर क्लिक करें। (Free Solar Panel Registration Form Online)
अब STEP 1 , STEP 2, STEP 3 तीनो चरणों के सभी फॉर्म को भर दिजिए।
STEP-2 में पिछले 6 माह में से किसी एक माह का बिजली बिल को अपलोड करना है। डाक्यूमेंट्स में आधार कार्ड को अपलोड करने से मना किया गया है।
छत पर सोलर पैनल की आवेदन की सावधानियाँ
जब छत में सोलर पैनल लगाने की आवेदन भरना हो तो फाइनल सबमिट करने के पूर्व एक बार सभी कॉलम को सावधानी से चेक कर लीजिए । त्रुटि हो तो अविलम्ब सुधार दीजिये। अटैचमेंट फाइल को ठीक से चेक कीजिए। बहुत बार हड़बड़ी में दूसरा डाक्यूमेंट्स अटैच हो जाता है। पूरी तरह से आश्वस्त हो जाने के बाद Final Submission के पीला बटन पर क्लिक कर दीजिए।
इस प्रकार से आपका आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट हो गया। (Free Solar Panel Registration Form Online)
सबसे अच्छा सोलर पैनल कौन सा है-
जब घर में सोलर पैनल लगाने की सोचते है तब दुविधा में पड़ जाते है की सबसे अच्छा सोलर पैनल कौन सा है। आज हम आपके इस दुविधा को दूर करने की कोशिश करते है।ध्यान देने योग्य बात है की सोलर पैनल का जीवनकाल 25 से 30 वर्ष का होता है।
Luminous Solar Panel
Luminous भारत की एक भरोसेमंद सौर पैनल ब्रांड है। बाजार में अनेक ब्रांड मौजूद है लेकिन Luminous का इन्वर्टर, बैटरी और सोलर पैनल सबसे बेस्ट है।Luminous सोलर पैनल में PID Resistant Technology वाले A Grade सोलर सेल शक्तिशाली परावर्तक लगे हुए रहते है ये सूर्य के प्रकाश को सेल से वापस पुनर्निर्देशित करते हैं।Luminous Polycrystalline सौर पैनल की सबसे खासियत है की इसमें सबसे अधिक गुणवत्ता वाले कांच और सौर सेल सतह कोटिंग का इस्तेमाल किया गया है। यही कारण है की धुंध में जब कम रोशनी हो या बादल छाया हुआ हो उस स्थिति में भी सबसे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाला ब्रांड के तौर पर जाना जाता है ।Luminous Polycrystalline सोलर पैनल का फ्रेम सिल्वर एनोडाइज्ड एल्यूमीनियम से बने होने के कारण है जंग से सुरक्षा और धूल-मिट्टी से सुरक्षा प्रदान करती है।
- क्षमता – 550W, 24V
- वोल्टेज: मैक्स पावर पर वोल्टेज (Vmax) – 41.95V, ओपन सर्किट वोल्टेज (Voc) – 49.80V
- करंट: अधिकतम पावर (imax) पर करंट – 13.2A, शॉर्ट सर्किट करंट (isc) – 13.98A
- 25 साल की वारंटी।
- हाफ कट सौर सेल प्रौद्योगिकी।
- आईएस/आईईसी मानकों के अनुसार बीआईएस प्रमाणित है जो सभी सौर पैनलों के लिए अनिवार्य है।
- बादलों के प्रभाव से शाम और सुबह में कम दृश्यता या कम रोशनी में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन।
- कीमत : ₹ 42,000
घर में सोलर पैनल सिस्टम लगाने से पूर्व निम्नांकित बातों का ध्यान रखना आवश्यक है –
- उपयोगिता के आधार पर वाट का चयन ।
- घर में पर्याप्त सूर्य की रौशनी उपलब्ध रहती है या नहीं।
- श्रेष्ठ गुणवत्ता वाले उत्पाद का चयन।
- गारण्टी और वारण्टी के साथ सही मेंटेनेंस की सेवा प्रदत्त करने वाली कम्पनी का चयन।
यदि आप सरकारी लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो 40 % सब्सिडी के साथ सोलर पैनल को घर में लगाना ज्यादा तर्कसंगत होगा। इसके लिए बस Free Solar Panel Registration Form Online भरने की जरुरत है।