Best Geyser in India 2023

“ठण्डे -ठण्डे पानी से नहाना चाहिए ” ये गाना सुनने में बेहद कर्णप्रिय लगते है, लेकिन ठण्ड के मौसम में नहाना तो दूर पानी को छूने में भी जी घबराता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा आप नहाते हुए गा सकते है क्योंकि Best Geyser in India 2023 देगा आपको सर्दी में गर्मी का एहसास।

Best Geyser in India 2023

Best Geyser in India 2023

Buy Geyser & Water Heater at Best Prices in India

मौसम ठण्ड का हो और पानी गर्म हो तो फिर नहाने का मज़ा क्यों न लें। ठण्ड में हर किसी को गर्म पानी चाहिए। किफायती कीमत पर कुछ ऐसा Electric Geyser है जो पल भर में पानी गर्म करेगा और आपकी जेब की गर्मी भी बनी रहेगी। हम बात कर रहे है Best Geyser in India 2023 की। सबसे बेहतर Electric Geyser होता है लेकिन बाजार में Geyser की भरमार है। ऐसे में हमें चुनाव करना बेहद कठिन होता की इनमे से कौन सा सबसे उत्तम है। बाजार में 3 लीटर से 25 लीटर तक का Electric Water Heaters / Geysers उपलब्ध है। ब्रांड और जरूरतों के मुताबिक Geyser & Water Heater का चुनाव करना चाहिए। हम आपको सबसे बढ़िया सबसे अच्छा Geyser & Water Heater के बारे बताएँगे जिन्हे आप आँख मूंदकर भरोसा कर सकते है।

(घरेलु बिजली उपकरण की और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लिंक tusu99 को क्लिक करें )

Best Geyser in India 15 litre / Best Geyser in India 2023

मौसम ने करवट बदलना शुरू कर दिया है। सर्द का एहसास होते ही जेहन में सबसे पहले गर्म पानी आता है।ऐसे में सबसे पहले Best Geyser & Water Heater खरीदने की सोचते है। अगर आप भी ऐसा ही सोच रखते है तो एक मिनट रुक जाइये ! पूरा लेख पढ़ने के बाद आप आसानी से best geyser in india का चुनाव कर सकते है।
घर के लिए सबसे उत्तम 15 लीटर की क्षमता वाले Geyser को माना जाता है।पानी जल्दी गरम होने के कारण इससे बिजली की खपत कम होती है। घर के 4 से 5 सदस्यों के लिए ये उत्तम है। बाजार में सबसे ज्यादा डिमांड इसी की है।

Best Geyser in India

Buy Geyser & Water Heater at Best Prices in India

Top 10 Best Geyser In India

WhatsApp Channel Join Now

जैसा की हम ऊपर में कह चुके है की बाजार में कई कम्पनी की Geyser & Water Heater मौजूद है। ग्राहकों को लुभाने के लिए उसमे कई फीचर जोड़े जाते है। हम यहां 5 स्टार की रेटिंग वाले Geyser में सबसे Best Geyser in India की जानकारी देंगे साथ ही उसका लिंक भी उपलब्ध कराएँगे ताकि उपभोक्ता को सही और उत्तम सामग्री मिले । Best 15 Litre Geyser in India में सबसे पहले बिजली की बचत पर , वारंटी और ब्रांड पर ध्यान देना चाहिए। इसके अलावे कम्पनी की सर्विसिंग अच्छी हो। एक ऐसा नामी ब्रांड हो जिससे की भरोसा किया जा सके।यों तो कई सारे ई-कॉमर्स कारोबारी Geyser & Water Heater उपलब्ध कराती है लेकिन amazon और flipkart में गीजर का एक से बढ़कर एक कलेक्शन मौजूद है।

निम्नांकित ब्रांड की फीचर, रेटिंग , कीमत की विवरणी इस प्रकार है :-

Water Heaters | Buy Geysers Online at Best Price In India

ब्रांडमॉडलक्षमतारेटिंग
स्टार
मूल्यऑफकीमतखरीदने
का लिंक
Crompton Amica 15-L 5.0₹11,500-41%₹6,820amazon
CromptonAMICA15-L4.2₹11,535-56%₹5,049Flipkart
BajajShakti Neo15-L 4.1₹13,150-56%₹5,850amazon
V-GuardDivino15-L4.4 ₹8,500-27%₹6,199amazon
JaquarElena
Manual
15-L4.4₹11,600-28%₹8,280Flipcart
HavellsMonza
EC
15-L4.4₹14,690-52%₹6,999amazon
KenstarEmeta15-L4.2₹ 9,100-47%₹4,799Flipkart
Hindwareinstant
compacto
15-L4.3₹ 10,990-15%₹9,249Flipkart
PolycabCelestia15-L4.4₹11,290-53%₹5,299amazon
नोट :- बाजार में उतार चढ़ाव के साथ कम्पनी द्वारा कीमतों में भी फेरबदल संभव है।

ETC and FPC Solar Water Heater

Electric Geyser के स्थान पर Solar Water Heater सिस्टम लगाना बिजली बिल की खर्च से बचने का एक विकल्प हो सकता है। ETC Solar Water Heater सिस्टम को सेटअप करने में 18000 से 50000 रूपया के लगभग में खर्च आती है। FPC Solar Water Heater सिस्टम का पूरा सेटअप करने में लगभग 90000 रूपया तक का व्यय होता है। ये काफी खर्चीला है लेकिन One Time इन्वेस्ट है, उसके बाद बिजली बिल में 75 से 80 प्रतिशत तक का छुटकारा मिल सकती है । ये महज जानकारी के लिए है। यहाँ हम उतनी राशि को खर्च करने की सलाह नहीं देंगे।

Solar Water Heater सिस्टम सूर्य की रौशनी से कार्य करता है। हल्का बादल में भी ये अच्छे से गर्म पानी देता है। राज्यों की सरकारें कुछ शर्तों के अधीन अनुदान राशि पर सोलर सिस्टम उपलब्ध कराती है।

best geyser company in india

भूमंडलीकरण के इस जमाने में भारतीय बाज़ारों पर विश्व के हर बड़े इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद कम्पनी मौजूद है। जहाँ तक best geyser company in india की बात है तो उसमे Jaquar, Crompton, Bajaj, Havells, Hindware, Polycab, V-Guard आदि प्रमुख है। ब्रांड पर जायेंगे तो Jaquar, Crompton बाकी से बेहतर है। Jaquar 10 साल का वारंटी के साथ आता है। होम सर्विस बेहतर है। Crompton सस्ता में सबसे अच्छा है। इसकी 5 स्टार रेटिंग है। साथ में बिजली बिल में बचत है।

Precautions before using best geyser in india 2023 :-

जीवन में दुर्घटना कभी भी किसी भी रूप में हो सकती है। इसलिए गीजर का प्रयोग में भी यथासंभव सचेत रहने और कुछ सावधानी वरतने की आवश्यकता है

  • गीजर इनस्टॉल करते समय बहुत ही सावधानी की आवश्यकता है। खुली इलेक्ट्रिक वायर पानी से टच नहीं करना चाहिए वरना करेंट पास करेगा और बिजली का झटका लग सकता है।
  • स्विच को कभी भी गीली हाथों से ऑन या ऑफ नहीं करना चाहिए।
  • समय समय पर रॉड का सर्विसिंग करते रहना चाहिए ताकि अच्छे से काम करे।
  • प्रयोग करने के ठीक 5 मिनट पहले गीजर का स्विच को ऑन करना चाहिए।
  • ऑटो कट वाले या टेम्प्रेचर सेट करने वाले गीजर का इस्तेमाल करे।
  • जब भी कभी गीजर खराब हो कम्पनी से संपर्क करें।
  • मशीन का पार्ट्स हमेशा ओरिजिनल लगाएं।
  • geyser में कम्पनी 5 से 10 साल तक का वारंटी अपनी शर्तों के साथ देती है इसलिए वारंटी कार्ड और बिल को सावधानी से सहेज कर रखें।