DA अब 50 % का नही 0 प्रतिशत का हुआ तय, जोड़ लीजिए ठीक इतनी सैलरी मिलेगी (DA Hike 50%)

DA Hike 50% Latest News: केंद्र सरकार का हो या राज्य सरकार के कर्मचारी सभी के बटुओं में अब पैसे भरें हुए रहेंगे। सरकार महंगाई भत्ता को 46 प्रतिशत से 50 प्रतिशत नहीं बल्कि 0 प्रतिशत करके झोली भरने वाली है। सरकार सिर्फ गरीब का ही ख्याल नहीं बल्कि नौकरी पेशा वालों पर भी मेहरबान होने जा रही है। पेंशन स्कीम से नाराज कर्मचारियों को खुश करने के लिए DA में 50 % बढ़ोत्तरी करने के साथ उस राशि को मूल वेतन में जोड़ने का ऐलान करने जा रही है।

केंद्र द्वारा जल्द ही महंगाई भत्ता में 50 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी करके मूल वेतन में 50 प्रतिशत की वृद्धि कर दी जाएगी । इसके साथ ही महंगाई भत्ता (DA ) शून्य प्रतिशत हो जाएगी। हाउस रेंट अलाउंस (HRA) का इस बार रिवाइज़ किया जाना तय है । इस बार HRA में 3 प्रतिशत से ज्यादा का इजाफा होने का अनुमान लगाया गया है। हाउस रेंट अलाउंस (HRA) को तीन केटेगरी में बांटा गया है। X, Y और Z क्लास में शहरों के हिसाब से अलग -अलग HRA दिया जाता है। यह बढ़ोत्तरी कर्मचारियों की सैलरी और पेंशनर्स दोनों के लिए होती है।

WhatsApp Channel Join Now

ये भी पढ़ेंमहंगाई भत्ता 50 प्रतिशत के साथ बेसिक सैलरीऔर HRA में बदलाव का ऐलान, पे रिविजन तय

वेतन मैट्रिक्स में
पुनरीक्षित वेतनमान
680007000072100
मूल वेतन में मर्ज
महंगाई भत्ता 50 %
340003500036050
रिवाइज
मूल वेतन
102000105000108150
मकान किराया
भत्ता 3%
306031503245
चिकित्सा
भत्ता
100010001000
शहरी परिवहन
भत्ता (1800+DA )
270027002700
आय का कुल
योग
108760111850115094
सैलरी में मासिक इतना इजाफा होगा

ये भी पढ़ें8th Pay Commission : कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर बढ़ सकती है, ऐसा प्रस्ताव विचाराधीन ?

ये भी पढ़ें4 % बढ़ेगी DA , जनवरी 2024 से होगी लागू , कर्मचारियों के लिए खुशखबरी

फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor)

केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 50 % से ज्यादा होते ही फिटमेंट फैक्टर में बढ़ोत्तरी का अनुमान लगाया जा रहा है। इस बार यह 3.68 फीसदी हो सकता है। छठाँ वेतनमान में फिटमेंट फैक्टर 1.86 था। सातवाँ वेतनमान में इससे 2.57 किया गया। 8th Pay Commission में इससे बढ़ाया जा सकता है।

हालाँकि सरकार की ओर से किसी प्रकार की घोषणा नहीं की गई है लेकिन संकेत मिल रहे है की DA में बढ़ोत्तरी की घोषणा होते ही कर्मचारियों के सैलरी में अच्छा खासा इजाफा होगी।

Leave a Comment