Google News को पढ़ें और खबर अभी का अभी पाइए-अखबार पढ़ना अब हो गई पुरानी

देश दुनिया की ख़बरें और जानकारी पाने के लिए अखबार का इन्तजार अब हो गई पुरानी। एक ऐसी ताज़ा ख़बरों की प्लेटफॉर्म जो ऑफिस में कार्य करते हुए या सफर करते हुए हमेशा आपके साथ रहती है और वो है, गूगल न्यूज़ (Google News)। ख़बरों की ऐसी दुनिया जहाँ हर वो न्यूज़ उपलब्ध रहता है जिसके बारे आप ताज़ा खबर पाना चाहते है।

भागदौड़ की इस दुनिया में लोगों के पास बहुत कम समय होता है, जिसके कारण वे समाचारपत्र पढ़ने के लिए समय नहीं निकाल पाते है। ऐसे लोगों के लिए गूगल हिंदी न्यूज़ एक वरदान है।

WhatsApp Channel Join Now

गाँव – गाँव तक इंटरनेट की पहुँच और सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्मों के विकास के साथ, बच्चे बूढ़े सभी लोग अब अखबारों की जगह डिजिटल समाचार प्लेटफ़ॉर्म गूगल हिंदी न्यूज़ का उपयोग करने लगे हैं।

गूगल हिंदी न्यूज़ पढ़ने और पसंद करने का कारण ?

लोग परिवार से ज्यादा समय गूगल के साथ व्यतीत करते है। अभिभावक से कम गूगल से ज्यादा बाते करने लगे है। यही दृढ़ विश्वास के कारण समाचार पत्रों से ज्यादा झुकाव गूगल हिंदी न्यूज़ की ओर होने लगी। ऐसे और कई कारण है जो निम्नलिखित है –

  • समाचार पत्रों में छपी खबरें अक्सर एक दिन पूर्व की होती है, जिसके कारण वे पुरानी हो जाती हैं और लोगों को नई जानकारी की कमी खलती है।
  • अख़बार हर जगह और ससमय उपलब्ध नहीं हो पाती है।
  • अखबार की कीमतों में उछाल। उतनी कीमत पर 1.5 GB डेटा उपलब्ध हो जाती है जिससे गूगल हिंदी न्यूज़ के साथ इंटरनेट में अन्य कार्य किया जा सकता है।
  • मन मुताबिक समाचार खोज न पाना ।
  • अखबार में विश्वसनीयता की कमी।
  • गूगल के प्रति लोगों का अटूट विश्वास।
  • गूगल न्यूज़ का कई भाषाओँ में होना।

गूगल हिंदी न्यूज़ कैसे पढ़ें ?

गूगल हिंदी न्यूज़ को पढ़ना बिल्कुल आसान और सरल है। कुछ आसान स्टेप को फॉलो करके पढ़ सकते है जो निम्नांकित है –

  • सबसे पहले सर्च बार में google.com लिखें।
  • गूगल का पेज़ खुलते ही कुछ इस प्रकार से दिखेगी।
Google Hindi News
  • नीचे में गूगल इस्तेमाल करने का कई भाषा लिखी हुई है उसमे से हिंदी में क्लिक करें या आप जिस भाषा में समाचार चाहते है उसी भाषा पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन के दाहिनी ओर तीन-तीन डॉट पर बनी चकौर डिजाइन पर क्लिक करें।Google Hindi News
  • अब एक नई पॉपअप पेज़ दिखाई देगी।सहूलियत हेतु नीचे चित्र दी गई है ।
Google Hindi News
  • इस पॉपअप पेज के न्यूज़ पर क्लिक करें।Google Hindi News
  • क्लिक करते ही समाचार का भण्डार दिखेगा।
  • अब ताज़ा समाचार को पढ़ सकते है ।

इसके अलावे Google Hindi News पाने के लिए Play Store पर जाकर Google News ऐप्प को डाउनलोड कर सकते है।आप नीचे दी गई इंस्टाल पर क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते है।

Google Hindi News

उम्मीद है आप Google Hindi News पढ़ने का तरीका को आसानी से समझ गए होंगे।

(अधिक ख़बरें और जानकारी पाने के लिए Tusu99.com पर क्लिक करें)

Passport Kaise Banta Hai- पासपोर्ट अप्लाई कैसे करें | पासपोर्ट स्टेटस चेक कैसे करें ?
Pradhanmantri Suryodaya Yojana 2024 – एक करोड़ घरों में लगेगा रूफटॉप सोलर

Leave a Comment