JAC 8th Board Exam : परीक्षा तिथि और एडमिट कार्ड [Download]

8th Board Exam Update News: झारखण्ड अधिविद्य परीक्षा परिषद् द्वारा आयोजित आठवीं बोर्ड की परीक्षा की तिथि की घोषणा हो चुकी है। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता बिभाग झारखण्ड रांची के निर्देशानुसार कक्षा आठ की परीक्षा OMR शीट के माध्यम से आयोजित की जाएगी। 16 मार्च 2024 को आठवीं बोर्ड की परीक्षा होगी। स्कूलों को यूजर ID और Password उपलब्ध करा दी गई है। प्रधानाध्यापक द्वारा लॉगिन करके विद्यालय के सभी छात्रों का एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है ।

Admit Card कहाँ से Download करें ?

विद्यालय के प्रधान शिक्षक द्वारा JAC की आधिकारिक वेबसाइट https://jac.jharkhand.gov.in/ में जाकर लॉगिन की प्रक्रिया को पूरा करते हुए Admit Card को Download कर सकते है।

यहां क्लिक करके भी आप सीधे डाउनलोड का लिंक में जा सकते है ⏩8th Board Examination JAC 2024

8th Board Examination JAC 2024
बोर्ड का नामJharkhand Academic Council
परीक्षा का नामJAC Class-8 Examination 2024
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंकhttps://jac8-2024.jac-exam-portal.com/
आधिकारिक वेबसाइटjac.jharkhand.gov.in
परीक्षा की तिथि 16 March 2024 ( शनिवार)
प्रथम पाली
समय
9.45am to 1.00pm
हिंदी , गणित , तथा अतिरिक्त भाषा विषय में से कोई एक
द्वितीय पाली
समय
2:00pm to 5:15 pm
गणित , विज्ञान, तथा सामाजिक विज्ञान
प्रवेश पत्र डाउनलोड होने की तिथि05-03-2024
अंक50 (बहुबिकल्पीय)
आतंरिक मूल्यांकन अंक100
परीक्षा का प्रकारOMR शीट
नोट : आतंरिक मूल्यांकन के अंकों की प्रविष्टि परिषद् के वेबसाइट के माध्यम से दिनांक 18-03 -2024 से 30-03-2024 तक की जाएगी।
  1. NOTE: IMPORTANT NOTICE DT. 15TH FEB 2024 FOR JAC CLASS-VIII ANNUAL EXAMINATION 2024
WhatsApp Channel Join Now

Class 08th exam Notice 2024 

परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक निर्देश

  • व्हाइटनर, मोबाइल / पेजर / कैलकुलेटर या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ परीक्षा भवन में प्रवेश वर्जित है।
  • परीक्षा भवन में परीक्षार्थी अपने साथ प्रवेश-पत्र, काला / नीला बॉल पॉइंट पेन एवं कार्ड बोर्ड (बिना लिखा हुआ) के अलावा कुछ भी नहीं ले जायेंगे।
  • OMR उत्तर-पत्रक पर परीक्षार्थी से संबंधित सूचना अंकित / मुद्रित है। परीक्षार्थी, प्रश्न के उत्तर हल करने से पहले अपने Admit card मे दिये गये सूचना के साथ इसका मिलान करेंगे।
  • परीक्षार्थी, अपने OMR उत्तर-पत्रक पर एक प्रश्न के उत्तर के लिए एक ही वृत्त को गहरा काला / नीला करेंगे। एक से अधिक वृत्त को काला / नीला करने से उस प्रश्न के उत्तर को अमान्य माना जायेगा।
  • प्रश्न-पुस्तिका एवं OMR उत्तर-पत्रक पर अंकित निर्देशों का उल्लंघन करने वाले परीक्षार्थी परीक्षा से निष्कासित कर दिए जायेंगे।
  • परीक्षार्थी परीक्षा अवधि में किसी भी छात्र/छात्रा से बातचीत नहीं करेंगे और न ही कदाचार करेंगे। ऐसा करते हुए पकड़े जाने पर उन्हें परीक्षा से निष्कासित कर दिया जायेगा और उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
  • परीक्षा प्रारम्भ होने के आधे घंटे के पश्चात् किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  • परीक्षा अवधि में किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  • परीक्षा समाप्ति के पश्चात् परीक्षार्थी तब तक परीक्षा कक्ष नहीं छोड़ेंगे जब तक कि वीक्षक उन्हें इस हेतु अनुमति नहीं देंगे।
  • परीक्षा समाप्ति के पश्चात् परीक्षार्थी, अपने OMR उत्तर-पत्रक वीक्षक को सौंप देंगे।
  • परीक्षार्थी को अपने साथ प्रश्न-पुस्तिका एवं प्रवेश-पत्र ले जाने की अनुमति है।

परीक्षार्थी परीक्षा पूर्व निम्न बातों पर ध्यान दें –

  1. खुद को तनावमुक्त रखें।
  2. परीक्षा से 15 मिनट पूर्व परीक्षा कक्ष में प्रवेश करें।
  3. समय का ध्यान रखें।
  4. पानी बोत्तल रखने की इजाजत हो तो साथ में रख सकते है।
  5. उत्तर पत्रक कटे फटे होने पर वीक्षण कार्य कर रहे शिक्षक को सूचित करें।
  6. उत्तर पत्रक को कम्प्यूटर से जाँच की जाएगी इसलिए इससे गंदा नहीं करें।
  7. परीक्षा के लिए दो बॉल पॉइंट पेन (ब्लू या काला) रखें।
  8. आसान सवालों का हल सबसे पहले करें।
  9. प्रत्येक प्रश्नों को दो बार अवश्य पढ़ें।
  10. उत्तर के चार विकल्पों में एक सही उत्तर का चुनाव सावधानी से करें।
  11. उत्तर के लिए बने गोल चिन्ह में सही से भरें। एक बार भरने के बाद उत्तर नहीं बदला जा सकता है क्योकि उत्तर को पेन से भरना है।
  12. उत्तर पत्रक जमा करने के पूर्व पुनः जाँच कर लीजिये की नाम और क्रमांक सही से भरें है या नहीं।

यह भी पढ़ें ⏩महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत के साथ बेसिक सैलरीऔर HRA में बदलाव का ऐलान, पे रिविजन तय

यह भी पढ़ें ⏩DA अब 50 % का नही 0 प्रतिशत का हुआ तय, जोड़ लीजिए ठीक इतनी सैलरी मिलेगी

यह भी पढ़ें ⏩8th Pay Commission : कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर बढ़ सकती है, ऐसा प्रस्ताव विचाराधीन ?

(अधिक जानकारी और अन्यों ख़बरों के लिए Tusu99.com पर लगातार विजिट करें।)

Leave a Comment