DA में हुई 4 % की बढ़ोत्तरी, सरकारी कर्मचारियों में जश्न, महंगाई भत्ता अब 46 से 50 प्रतिशत हुआ (DA Hike 7th Pay Commission)

DA Hike 7th Pay Commission News: केंद्रीय कर्मचारियों को होली का सौगात मिल गया। महंगाई भत्ता में 4 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी कर दी गई। मार्च महीना के मासिक वेतन के साथ 50 प्रतिशत DA जुड़कर खाता में आएगी। वेतन के साथ दो माह जनवरी और फरवरी का बकाया DA एरियर का भुगतान भी एकमुश्त की जाएगी। यह निर्णय केंद्रीय सरकार द्वारा कैबिनेट की बैठक में लिया गया।

DA बढ़ोत्तरी के बाद अब क्या होगा?

WhatsApp Channel Join Now

सेवारत सभी केंद्रीय कर्मचारी और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को यह लाभ मिलेगी। वर्तमान में कार्यरत कर्मचारियों की संख्या लगभग 49 लाख है तथा सेवानिवृत्त कर्मचारियों की संख्या लगभग 68 लाख है। इन दोनों तरह के कर्मचारियों का फायदा होगा। केंद्र सरकार के बाद राज्य सरकार भी अपने कर्मचारियों के लिए DA बढ़ोत्तरी की घोषणा कर सकती है। ऐसी संभावना है की सातवां वेतन आयोग के अनुसार 50 % की महंगाई भत्ता को मूल वेतन में जोड़ा जा सकता है, जिसकी घोषणा बाद में की जाएगी।

कर्मचारियों को कितना फायदा होगा ?

DA बढ़ोत्तरी वर्ष में दो बार होती है। जनवरी और जुलाई में। यह बढ़ोत्तरी जनवरी 2024 से लागू की गई है जो जून तक के लिए होगी। पिछले जुलाई से DA 46 प्रतिशत मिल रही थी। इस बार इसमें 4 % की बढ़ोत्तरी करके 50 % कर दी गई।
यदि वर्तमान में आपका मूल वेतन 64200 है तो इसमें 50 प्रतिशत DA जुड़ेगा अर्थात आपके वेतन में 32100 रूपया जोड़कर मिलेगा । पूर्व में 46 प्रतिशत DA मिल रही थी अर्थात 29532 रूपया मिलती थी। इस तरह से प्रति माह 2568 रूपया का फायदा मिलेगा।

यह भी पढ़ें⏩DA अब 50 % का नही 0 प्रतिशत का हुआ तय, जोड़ लीजिए ठीक इतनी सैलरी मिलेगी (DA Hike 50%)

Leave a Comment